राजस्थान

rajasthan

स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके काम की है, चूके तो लगेगा जुर्माना

By

Published : Aug 30, 2022, 4:17 PM IST

Online Electricity Bill in Rajasthan, जिन बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं, उनके यहां अब बिजली बिल की हार्ड कॉपी नहीं आएगी. उनका बिल अब ई मेल, बिजली मित्र ऐप आदि के जरिए ही मिलेगा. ऐसे में भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं को अब खासा ध्यान रखने की जरूरत होगी.

Smart Meter in Rajasthan
राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर

जयपुर.राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है. जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा (Smart Meter in Rajasthan) है अब उनके घर, दफ्तर या प्रतिष्ठान में बिजली बिल की हार्ड कॉपी नहीं पहुंचेगी. ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को उनके बिजली का बिल ईमेल, बिजली मित्र एप या मोबाइल पर ही भेजा जाएगा. यदि इसके भुगतान में उपभोक्ता चूके तो नियमानुसार जुर्माना भी भरना पड़ेगा.

डिस्कॉम के जयपुर शहर सर्किल में यह नई व्यवस्था अक्टूबर माह से शुरू की जाएगी. जिसके दायरे में करीब 2 लाख 20 हजार बिजली उपभोक्ता आएंगे. हालांकि जयपुर शहर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त योजना के तहत अब तक करीब 2 लाख 20 हजार बिजली उपभोक्ताओं के यहां ही डिस्कॉम ने स्मार्ट मीटर लगाए हैं. हालांकि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद भी डिस्कॉम अपने कर्मचारियों के जरिए ही बिजली के बिल इन उपभोक्ताओं के घर दफ्तर और प्रतिष्ठान में हर माह भेज रहा था. लेकिन अक्टूबर माह से यह व्यवस्था बदल जाएगी.

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर

हर माह 1 तारीख को मिलेगा बिलः नई व्यवस्था के तहत स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं के (Electricity bill through App) यहां बिजली के बिल की हार्ड कॉपी न भेज कर उन्हें मोबाइल मैसेज, ई मित्र एप या फिर उपभोक्ता के ईमेल के जरिए उनका बिल भेजा जाएगा. जिसे वह ऑनलाइन या बिजली कार्यालय में जाकर जमा करवा सकता है. डिस्कॉम अधिकारियों की मानें तो अधिकतर बिजली उपभोक्ताओं ने अपने बिजली कनेक्शन के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपडेट करवा दिया है. फिर भी जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट नहीं हुआ वह उन्हें संबंधित बिजली उपखंड कार्यालय में अपडेट करवा सकते हैं. साथ ही मोबाइल पर बिजली मित्र एप डाउनलोड कर अपने मोबाइल नंबर के जरिए बिल प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें. Rajasthan Discom: भारी पड़ रहा सरकारी अनुदान, 1 लाख करोड़ के घाटे में चल रही कंपनी

फीडर इंचार्ज कर रहे थे बिल वितरण का कामः डिस्कॉम जयपुर (Electricity Bill Payment through Bijli Mitra App) शहर सर्किल अधीक्षण अभियंता एके त्यागी के अनुसार डिस्कॉम में कर्मचारियों की कमी पहले से ही थी. लेकिन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद डिस्कॉम का काफी कुछ काम आसान हो गया. क्योंकि अब बिजली कार्यालय से ही ऐसे उपभोक्ताओं का बिल जनरेट हो सकता है. जिसके लिए पहले कर्मचारी को उपभोक्ता के घर जाना पड़ता था. अब बिजली का बिल वितरण के लिए जो फीडर इंचार्ज या कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर पहुंच रहे थे, उन्हें अपने मूल काम और संबंधित उपखंड में अन्य कार्यों में लगाया जाएगा. जिससे वहां उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं में और सुधार हो सके.

अगले वित्तीय वर्ष में बचे हुए उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटरः जयपुर सिटी सर्किल में 2 लाख 20 हजार से (Online Electricity Bill in Rajasthan) अधिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के यहां लगाए गए हैं. लेकिन अभी भी लाखों बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां पुराने बिजली के मीटर ही लगे हुए हैं. सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एके त्यागी के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष में बचे हुए बिजली उपभोक्ताओं के यहां भी स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जितने स्मार्ट मीटर डिस्कॉम के पास से थे वे सब लगा दिए गए हैं और नए स्मार्ट मीटर खरीद की प्रोसेस चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details