राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में कड़ाके की ठंड, रोजाना बदल रहा तापमान...फतेहपुर में सबसे कम रहा न्यूनतम तापमान

By

Published : Dec 15, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 1:20 PM IST

राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के मौसम पर (Cold Wave in Rajasthan) देखने को मिल रहा है. जयपुर समेत कई जिलों में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है.

Rajasthan Cold Update
राजस्थान में कड़ाके की ठंड

जयपुर.राजधानी जयपुर में आसमान में बादल छाए हुए हैं. सुबह कोहरा भी देखने को मिल रहा है. शेखावाटी अंचल में ठंड ठिठुरन बढ़ा रही है. मंगलवार को सबसे न्यूनतम तापमान ( Fatehpur Recorded Minimum Temperature) फतेहपुर में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि चूरू का तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

मौसम बार-बार बदल रहा है, कभी धूप तो कभी छांव का दौर जारी है. आसमान में बार-बार बादल भी छा रहे हैं. कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना है. कई जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Maximum and Minimum Temperature in Rajasthan) में कमी दर्ज की गई है. पारा जमाव बिंदु की तरफ पहुंचने के साथ ही फसलों और पेड़ पौधों पर बर्फ की बूंदें जमने लगी हैं. कई जगह पर तेज ठंड के साथ ही ओस की बूंदें भी जमने लगी हैं और ठिठुरन बढ़ने लगी है. बर्फ जमने से फसलों को भी नुकसान पहुंचता है.

पढ़ें :Video: माउंट आबू में बदला मौसम का मिजाज, ठंड में बढ़ रही पर्यटकों की आवाजाही

जयपुर, कोटा, माउंट आबू और सीकर समेत अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार रात तक पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही उत्तरी भारत से ज्यादा ठंडी हवा मैदानी इलाकों में आ सकती है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है. शनिवार के बाद सर्दी का असर तेज हो सकता है.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान...

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात (Minimum Temperature) की जाए तो अजमेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.6 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 6.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें :Mount Abu Weather Update: माउंट आबू में बढ़ने लगा सर्दी का सितम, नजर आने लगी बर्फ परत

वहीं, जोधपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.1 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 10.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान ((Maximum Temperature) में तीन से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर अंत और जनवरी की शुरुआत में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. अगले सप्ताह तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना है.

कोहरा बनी आफत...

सुजानगढ़ में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर एक के बाद कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में एक ड्राइवर घायल हो गया.

Last Updated :Dec 15, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details