राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, कहा - समाज सेवा के लिए अन्य लोग भी आएं आगे

गोविंद देव जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऊनी व गर्म कपड़े बांटे. साथ ही बालिकाओं के लिए चलाए जाने वाले ' गुड टच, बैड टच' अभियान की एक टी-शर्ट का भी विमोचन किया.

CM distributed warm clothes to children, सीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
सीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

By

Published : Dec 1, 2019, 3:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को गोविंद देव जी के मंदिर में सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऊनी व गर्म कपड़े बांटे. कार्यक्रम का आयोजन गोविंद देव जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में गोविंद देव जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 5 लाख रुपए का चेक भी दिया गया.

सीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

रविवार सुबह 9 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गोविंद देव जी के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले गोविंद देव जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूजा अर्चना करवाई और मंदिर ट्रस्ट की ओर से माला पहनाकर दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत भी किया गया.

पढ़ेंः सीएमआर में शुरू हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, राजनीतिक नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर हो रही है चर्चा

इस कार्यक्रम में सरकारी मुख्य सचेतक एवं हवामहल से विधायक महेश जोशी और किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी मौजूद थे. इसके अलावा पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भी कार्यक्रम में मौजूद थी. गोविंद देव जी के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को मंच पर बुलाकर गर्म कपड़े बांटे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच पर ही गर्म कपड़ों की क्वालिटी की तारीफ की और इसके बारे में पूरी जानकारी ली कि यह कहां से बनवाए गए हैं और कितने रुपए इसके लगे हैं. गर्म कपड़े पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए. गहलोत ने कई बच्चों के नाम भी पूछा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकारी स्कूलों को गर्म कपड़े बांटने की अनुभूति अच्छी रही. गोविंद देव जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. ताकि समाज सेवा के लिए अन्य लोग भी आगे आए.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : 33 प्रतिशत आरक्षण... फिर भी अजमेर पुलिस बेड़े में महिलाओं की भागीदारी महज 1 फीसदी

उन्होंने कहा कि हर काम के लिए सरकार पर निर्भर नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि वह कल अहमदाबाद जाकर आए थे. वहां उन्होंने सत्य साईं अस्पताल भी देखा. यह अस्पताल छोटे बच्चों के हार्ट का ऑपरेशन मुफ्त करते हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में करीब 2 लाख बच्चे दिल की बीमारी लेकर पैदा होते हैं. इनमें से 80 हजार बच्चों की बिना इलाज के मौत हो जाती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आगे आकर इस तरह का काम करना चाहिए ताकि बच्चों की मौत नहीं हो. उन्होंने कहा कि हम लोगों को फ्री दवाइयां दे रहे है, फ्री टेस्ट जैसी सेवाएं लोगों को दी है. आयुष्मान योजना को भी हमने ग्रहण किया है और भामाशाह योजना भी चल रही है.

गोविंद देवजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 5 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भी दिया गया. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोविंद देव जी मंदिर की वेबसाइट की भी शुरुआत की. साथ ही बालिकाओं के लिए चलाए जाने वाले ' गुड टच बैड टच' अभियान की एक टी-शर्ट का भी विमोचन किया. उन्होंने कहा गुड टच और बैड टच के बारे में भी बच्चों को शुरू में ही समझा दिया जाएगा तो आगे जाकर उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और अपने व्यक्तित्व बनाने में आसानी रहेगी.

पढ़ेंः साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कहा- महात्मा गांधी सबके लिए आदरणीय, उनका बयान निजी

मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाकर भेजा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां भी वही बात दोहराई जो वह लगभग हर संबोधन में दोहराते हैं. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री बना था और आप लोगों के चाहने पर मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं. उन्होंने कहा कि जयपुर छोटीकाशी है और यहां संस्कृत के कई विद्वान है. संस्कृत का साहित्य भी यहां पर रचा गया. जब हमारी सरकार पहली बार आई थी तो हमें संस्कृत विश्वविद्यालय खोला था और वह विश्वविद्यालय आज भी चल रहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भेरोसिंह शेखावत भी इस मंदिर में रोज आते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details