राजस्थान

rajasthan

जोधपुर हादसे पर CM गहलोत ने जताया दुख, Tweet कर कहा- श्रमिकों की मौत अत्यंत दुखद

By

Published : Nov 10, 2020, 10:41 PM IST

जोधपुर में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने से कई मजदूरों की मौत पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है. गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मजदूरों के मौत की जानकारी अत्यंत दुखद है. जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ली है. पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता मिलेगी.

जोधपुर में हादसा  निर्माणाधीन फैक्ट्री गिरी  सीएम गहलोत का ट्वीट  बासनी फेज द्वितीय में निर्माणाधीन फैक्ट्री  फैक्ट्री की दीवार ढही  jaipur news  rajasthan latest news  Accident in jodhpur  Factory wall collapse  Factory under construction fell  Tweet by CM Gehlot
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट...

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जोधपुर के बासनी फेज द्वितीय में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने से मजदूरों की मौत की जानकारी अत्यंत दुखद है. जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ले ली है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हैं. पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध करवा दी गई है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ सरकार पूरी तरीके से खड़ी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे की जांच संभागीय आयुक्त जोधपुर को सौंप दी गई है. प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत, 6 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

बता दें कि जोधपुर बासनी इलाके में निर्माणाधीन क्षेत्र की दीवार गिरने से कई मजदूर दब गए थे. मलबा हटाने का काम लगातार जारी है. एनडीआरएफ, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, निगम कर्मचारी और पुलिसकर्मी द्वारा मलबा हटाया जा रहा है. वहीं अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छह अन्य घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे और मजदूर दबे हो सकते हैं. पुलिस ने पूरे मामले पर अब तक ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. जबकि फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है. फिलहाल, फैक्ट्री मालिक के फरार होने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details