राजस्थान

rajasthan

गहलोत ने अर्जुन राम मेघवाल को बनाया वकील, कहा- केंद्र में करो राजस्थान की पैरवी, वैक्सीन के लिए दो धरना

By

Published : Jun 23, 2021, 4:46 PM IST

राजस्थान में एक बार फिर वैक्सीन का संकट गहरा गया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे पास अब सिर्फ 2 लाख वैक्सीन बची हैं, अगर समय रहते वैक्सीन नहीं मिली, तो सेंटर बंद करने पड़ेंगे. वहीं, सीएम गहलोत ने मोदी सरकार से वैक्सीन लाने के लिए अर्जुन राम मेघवाल को राजस्थान का वकील बनने को भी कहा.

सीएम गहलोत और अर्जुन राम मेघवाल, Rajasthan Politics
सीएम गहलोत और अर्जुन राम मेघवाल

जयपुर. प्रदेश में अब 2 लाख वैक्सीन बची हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वैक्सीन नहीं आती है तो गुरुवार से वैक्सीनेशन का काम एक बार फिर रुक जायेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से मांग की है कि वो राजस्थान को एक्स्ट्रा सहयोग भले ही न करे, लेकिन जो हक बनता है वो समय पर दे, ताकि राजस्थान के लोगों का वैक्सीनेशन हो सके.

सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से कहा कि आप संसद में साइकिल मैन के रूप में पहचाने जाते हैं, राजस्थान के वकील बनकर वैक्सीन दिलाने में पैरवी करें और नहीं मिले तो केंद्रीय चिकित्सा मंत्री के यहां साइकिल लेकर धरना दे दें, लेकिन राजस्थान को उसके हक में सहयोग करें.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में वैक्सीन की कमी

यह भी पढ़ेंःCM को 'दलित विरोधी' बताने वाले वेद सोलंकी के आरोपों का विधायक बैरवा ने दिया जवाब, कहा- कुछ लोगों को छपने की आदत

गहलोत ने बीकानेर में विभिन्न कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है, जो कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर वैक्सीनेशन तक में पहले पायदान पर रहा. केंद्र सरकार ने 2 करोड़ 22 लाख वैक्सीन दी है, इसमें से हम 2 करोड़ 20 लाख वैक्सीन लगा चुके हैं, अब सिर्फ दो लाख वैक्सीन बची है, अगर डोज और नहीं मिले, तो सेंटर बंद करने पड़ेंगे.

सीएम गहलोत ने वीसी के दौरान बीकानेर से स्थानीय सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से कहा कि वो राजस्थान के सांसद हैं और उन्हें वकील बनकर राजस्थान की मजबूती से पैरवी करनी चाहिए. गहलोत ने मेघवाल को साइकिल मैन बोलते हुए कहा कि आप संसद में साइकिल पर जाते हैं, लोग आप को साइकिल मैन बोलते हैं, आप साइकिल लेकर केंद्रीय चिकित्सा मंत्री के यहां धरना दीजिये और राजस्थान को उसका हक दिलाइए.

यह भी पढ़ेंःपायलट को बाहरी बताने वाले मीणा को इंद्राज गुर्जर ने दिया ये भारी भरकम जवाब

सीएम ने कहा कि पहले ऑक्सीजन और रेमेडिशिविर इंजेक्शन में राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ, जो हक मिलना चाहिए वो नहीं मिला, हम वैक्सीन में केंद्र सरकार से एक्स्ट्रा सपोर्ट नहीं मांग रहे हैं, लेकिन जो हमारा हक है वो तो कम से कम हमें समय पर मिले. जुलाई में सेकेंड डोज 75 लाख पेंडिंग हो जाएगी. दुनिया मान चुकी है कि कोरोना से बचना है तो मात्र वैक्सीन ही एक उपाए है. गहलोत ने कहा कि वक्त आ गया है कि लोगों को दूसरी डोज लगे. ऐसे में अगर उन्हें समय पर वैक्सीन नहीं मिलेगी तो नाराजगी और बढ़ जाएगी. जिन लोगों के सेकेंड डोज लगनी है, उन्हें समय पर सेकेंड डोज नहीं मिलेगी तो पहली डोज का महत्व खत्म हो जाएगा. ऐसे में जरूरत है कि केंद्र सरकार इस बात को समझे.

गहलोत ने कहा कि राजस्थान किसी अन्य राज्यों के समान नहीं है. राजस्थान वैक्सीनेशन में काफी ज्यादा आगे है. हर दिन 15 लाख से अधिक लोगों को हमने वैक्सीन लगाई है. ऐसे में हमें वैक्सीन की ज्यादा आवश्यकता है. केंद्र सरकार भले ही एक्स्ट्रा वैक्सीन न दे, लेकिन जो हमारे हक की वैक्सीन है वह हमें समय पर उपलब्ध कराए, ताकि उसका सही उपयोग हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details