राजस्थान

rajasthan

मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों से अपील: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए करें आर्थिक सहयोग

By

Published : Aug 6, 2022, 11:12 PM IST

CM Ashok Gehlot appeals for donation to combat lumpy skin disease in cattle

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के मवेशियों में फैल रहे लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए प्रदेशवासियों से आर्थिय सहयोग करने की अपील की (CM Ashok Gehlot appeals for donation) है. इसके लिए सरकार ने अलग से बैंक खाता भी खोला है. दानदाताओं से प्राप्त होने वाली इस राशि का उपयोग लंपी रोग से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले सीएम केंद्र सरकार से भी सहयोग की अपील कर चुके हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से मार्मिक अपील की है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए भामाशाह, दानदाता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कार्मिकों और सभी वर्गाें के लोग आर्थिक (CM Ashok Gehlot appeals for donation) सहयोग करें.

सीएम गहलोत ने लंपी स्किन डिजीज से पशुओं को निजात दिलाने के लिए अलग से बैंक खाता खोलने की स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 41180075428 और आईएफएससी कोड SBIN0031031 है. सहयोगकर्ता नकद, चैक और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं.

पढ़ें:लंपी संक्रमण में राजस्थान नंबर वन, संक्रमित गायों का दूध पीने से बचें- केंद्रीय मंत्री रुपाला

स्वैच्छिक सहयोग की अपील: मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील कि है की वे मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत स्वैच्छिक सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सभी स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग के लिए आगे आएं. इस राशि का उपयोग प्रभावित पशुओं के उपचार के लिए दवाइयों, टीकाकरण, रोग की रोकथाम, जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार, बीमार पशुओं के लिए परिवहन सुविधा, संक्रमण नियंत्रण और अन्य चिकित्सकीय आवश्यकताओं में लिया जाएगा. गहलोत ने कहा कि देश के कई राज्यों सहित राजस्थान के अनेक जिलों के पशु लंपी स्किन डिजीज के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं. राज्य सरकार रोग से बचाव और बेहतर प्रबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. रोगी पशुओं को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details