राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत की अपील, कहा- डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने में बरतें सावधानी

By

Published : Sep 14, 2021, 8:41 PM IST

डेंगू का प्रकोप,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील,  मच्छरों की संख्या बढ़ी, dengue outbreak,  Chief Minister Ashok Gehlots appeal,  Mosquito numbers increased,  jaipur news

मौसम बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं. ऐसे में वायरल फीवर के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में डेंगू के मरीज बढ़ने पर सीएम गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

जयपुर. कोरोना के बाद मौसमी बीमारियां तेजी से फैलनी शुरू हो गईं हैं. डेंगू के लगातार मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सावधानी बरती जाए.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मानसून में डेंगू बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की आवश्यकता है. उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में डेंगू बुखार के मामलों में वृद्धि हुई है. प्रदेश में भी डेंगू बुखार के कुछ मरीज मिले हैं. राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर उठाए गए कदमों और आमजन के सहयोग से कोविड-19 के नियंत्रण में राजस्थान देश में अग्रणी है. डेंगू बुखार के साथ अन्य मौसमी बीमारियों (वायरल सहित) के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि वर्तमान में डेंगू के काफी संख्या में मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं.

पढ़ें:Climate Change के आधार पर होना था मौसमी बीमारियों का अध्ययन...टास्क फोर्स कोविड-19 में लगी

मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए बरतें सावधानियां

अपने घरों के आसपास पानी एकत्र न होने दें, कूलर/टंकियों को नियमित रूप से साफ करें, पूरी बांह के कपड़े पहनें, पानी एकत्र होने के स्थानों पर केरोसीन/जला हुआ तेल आदि डालें, किसी प्रकार के लक्षण होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

इन दिनों मौसमी बीमारी ने लोगों को अपनी गिरफ्त में जकड़ रखा है. अकेले राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पर 300 से ज्यादा डेंगू के मामले अब तक सामने आ चुके हैं. बढ़ते डेंगू के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से आसपास सफाई रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details