राजस्थान

rajasthan

Chaksu Police Arrested 5 Accused: युवक की हत्या और जानलेवा हमले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी निरुद्ध

By

Published : Jan 7, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 10:12 PM IST

जयपुर पुलिस ने चाकसू में गरीब नवाज होटल पर हुए हत्या और जानलेवा हमले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार (Chaksu Police Arrested 5 Accused) कर लिया है. मामले में कुल 9 अभियुक्त नामजद है.

Chaksu Police Arrested 5 Accused
Chaksu Police Arrested 5 Accused

चाकसू (जयपुर).जिले में बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है. चाकसू कस्बे में एक होटल पर पिछले दिनों 25 नवम्बर को हुए हत्या एवं जानलेवा हमले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुरेंद्र उर्फ बाल्या गुर्जर सहित उसके साथी राकेश उर्फ रिंकू गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

5 की हो चुकी गिरफ्तारी 4 अब भी फरार

पुलिस थानाधिकारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि मामले में एक बाल अपचारी को भी पकड़ा किया गया. वहीं 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हत्या एवं जानलेवा हमले में कुल 9 अभियुक्त नामजद है, जिसमें अब तक 5 की गिरफ्तारी (Chaksu Police Arrested 5 Accused) हो चुकी है. वहीं शेष 4 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ें - Churu Crime News: देशभर में ठगी कर कमाए 2800 करोड़, 1 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

होटल पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि चाकसू कस्बा स्थित टोंक रोड पर संचालित गरीब नवाज होटल पर 25 नवम्बर की रात साढ़े 10 बजे करीब खाना खाने आए युवक पर कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ रूप से लाठी-सरिये से हमला कर दिया. इस बीच बीचबचाव में आए होटल मालिक मौ. रफीक के पुत्र काजिम खान और एक अन्य राजु उर्फ कालू नागौरी पर हुए जानलेवा हमले में काजिम खान की मृत्यु हो गई और राजू उर्फ कालू नागौरी गम्भीर रुप से घायल हो गया था. हमला करने वाले सुरेन्द्र उर्फ बाल्या गुर्जर और उसके साथी फरार हो गये थे.

यह भी पढ़ें - Fraud Case in Jaipur: फ्लिपकार्ट कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, ऐसे देता था ठगी की वारदात को अंजाम

घटना की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में तभी से थानाधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश जारी थी, थानाधिकारी यशवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये और फरार अपराधियों की तलाश ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पुलिस टीम ने पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details