राजस्थान

rajasthan

सावधान ! अगर आप शॉपिंग के लिए बाजार जा रहे हैं, तो इस वीडियो को जरूर देख लें...

By

Published : Aug 11, 2021, 1:16 PM IST

Theft in broad daylight in Jaipur,  theft in jaipur
इस वीडियो को जरूर देख लें ()

राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर के इंदिरा बाजार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बाजार में दुकान के बाहर खड़ी एक स्कूटी से चोर सामान का थैला लेकर फरार हो गए.

जयपुर.राजधानी जयपुर में आए दिन बाजारों में जेब तराश की वारदातें और दुपहिया और तिपहिया वाहनों से पर्स गायब होने की शिकायतें आम हैं. इस बीच भीड़भाड़ वाले बाजार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो यह जाहिर करता है कि किस तरह से आपकी छोटी सी लापरवाही किसी वारदात की फिराक में घूम रहे अपराधी के लिए एक बड़ा मौका बन सकती है.

पढ़ें- जयपुर में दम तोड़ती इंसानियत, बीमार व्यक्तियों की मदद करने की बजाय सामान लूट कर ले गए लोग

जयपुर में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि इंदिरा बाजार में मिठाई की दुकान का यह वीडियो है. घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है. जाहिर है कि इंदिरा बाजार काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, यहां पर कपड़ों का मार्केट है. लोगों की काफी संख्या में आवाजाही रहती है.

इस वीडियो को जरूर देख लें

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना 9 अगस्त को शाम 6:22 की है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग बाजार में आ-जा रहे हैं. इस बीच एक सफेद रंग की थैली में स्कूटी के हैंडल के पास लटका हुआ था. इस दौरान बुजुर्ग दंपती मिठाई की दुकान के बाहर रुककर सौदा करने में व्यस्त हो जाते हैं, जबकि कुछ लोग स्कूटी के पास से गुजरते हुए थैली में रखे पर्स का अंदाजा लगाने के बाद वारदात को अंजाम देने की फिराक में आकर फिर से स्कूटी के पास खड़े हो जाते हैं.

पढ़ें- Jodhpur Viral Video: ट्रक चालक को लूटने का प्रयास, बुलेट सवार युवक करने लगे पथराव

इस दौरान चार लड़कों के समूह में से दो लड़के तो आगे निकल जाते हैं, वही एक लड़का दुकान की तरफ से स्कूटी के आगे आकर ढाल बनकर खड़ा हो जाता है और दूसरा लड़का मौका देख कर रखी हुई थैली को निकालकर रफूचक्कर हो जाता है.

इस वारदात से बेखबर बुजुर्ग दंपती मिठाई लेने के बाद जब स्कूटी के पास पहुंचता है, तो देखता है कि थैली गायब है और इसके बाद फिर उनकी तरफ से एक शिकायत कोतवाली थाने में दी जाती है. वहीं, नजदीकी दुकान के सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह पता लगता है कि किस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. ऐसे में यह सीसीटीवी फुटेज उन लोगों के लिए भी सबक है, जो थोड़ी सी बेफिक्री के चलते अपना कीमती सामान लापरवाही के साथ छोड़ देते हैं.

फिलहाल, इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले लड़कों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details