राजस्थान

rajasthan

BVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल

By

Published : Jul 3, 2021, 5:29 PM IST

20 करोड़ की रिश्वत से जुड़े मामले में तत्कालीन मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम और कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को जेल भेज दिया है. एसीबी ने राजाराम और सप्रे को 29 जून को गिरफ्तार किया था.

BVG Company Bribery Case, बीवीजी कंपनी रिश्वत केस
राजाराम और बीवीजी कंपनी के ओमकार सप्रे को भेजा जेल

जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने बीवीजी कंपनी (BVG Company) के बकाया 276 करोड़ रुपए के भुगतान के बदले 20 करोड़ की रिश्वत से जुड़े मामले में राजाराम गुर्जर और कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को जेल भेज दिया है. पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने पर एसीबी ने दोनों आरोपियों को पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने की गुहार की. इस पर अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया.

पढ़ेंःBVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा राजाराम गुर्जर, ACB ने लिया 2 दिन की रिमांड पर

गौरतलब है की बीस करोड़ रुपए के लेनदेन का वीडियो सामने आने के बाद एसीबी ने स्वयं ही एफआईआर दर्ज कर मामले में आरएसएस के निम्बाराम, बीवीजी कंपनी के ओमकार सप्रे और एक अन्य सहित तत्कालीन मेयर के पति राजाराम को नामजद किया था. एसीबी ने राजाराम और सप्रे को 29 जून को गिरफ्तार किया था. वहीं, एसीबी ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details