राजस्थान

rajasthan

जयपुर : राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सतीश ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मोदी के मन की बात

By

Published : Feb 23, 2020, 7:19 PM IST

जयपुर में 62वीं बार मोदी के मन की बात को सुनने के लिए कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मोदी ने अपनी मन की बात में इस बार हुनर हॉट और स्पोर्ट्स एडवेंचर को लेकर युवाओं को संबोधित किया. वहीं, बनीपार्क मंडल में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सतीश भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, jaipur news
62वीं बार मोदी के मन की बात को लोगों ने सुना

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 62वीं बार रेडियो पर अपने मन की बात कही. मोदी के मन की बात में इस बार हुनर हॉट और स्पोर्ट्स एडवेंचर को लेकर युवाओं को संबोधित किया गया.

62वीं बार मोदी के मन की बात को लोगों ने सुना

जयपुर में मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी. इस दौरान बनीपार्क मंडल में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सतीश भी मौजूद रहे. साथ ही जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि यहां जयपुर शहर से जुड़े भाजपा के बड़े नेता या पदाधिकारी नजर नहीं आए, लेकिन पार्टी कार्यालय में तैनात कर्मचारी और कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां बैठकर तल्लीनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी.

पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने शुरू किया मिस्ड कॉल अभियान, 23 मार्च तक प्रदेश में घर-घर तक पहुंचने का लक्ष्य

वहीं, बनीपार्क मंडल में भाजपा के पूर्व पार्षद रमेश गुर्जर के निवास पर भी मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश पहुंचे. यहां जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी, पूर्व पार्षद विकास कोठारी के साथ ही पार्टी से जुड़े जयपुर शहर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान वी सतीश ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मन की बात में बताए गए सुझाव को अपने जीवन में अपनाने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details