राजस्थान

rajasthan

BJP MLA Barricading: अब भाजपा विधायकों की 'बाड़ेबंदी' शुरू, RLP ने सुभाष चंद्रा के समर्थन का किया एलान

By

Published : Jun 6, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 6:49 AM IST

राजस्थान की राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाने चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने विधायकों की बाड़ेबंदी (BJP MLA Barricading) शुरू कर दी है. भाजपा विधायकों को दो बसों के जरिए जामडोली स्थित होटल देवी रतन रिसोर्ट में ठहराया गया है. वहीं, आरएलपी ने सुभाष चंद्रा के समर्थन का एलान किया है.

BJP MLA Barricading
भाजपा की बाड़ेबंदी

जयपुर.राजस्थान की राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी (BJP MLA Barricading) शुरू कर दी है. बीजेपी के विधायकों को जयपुर के जामडोली स्थित होटल देवी रतन रिसोर्ट में रखा गया है. हालांकि भाजपा अब तक कांग्रेस पर विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप लगाती थी, लेकिन अब भाजपा नेता कहते हैं कि यह प्रशिक्षण कैंप है. उनके अनुसार विधायकों के प्रति पार्टी को अविश्वास नहीं है लेकिन सावधानी रखना बेहद जरूरी है.

पहली बस राठौड़ के नेतृत्व में और दूसरी कटारिया के नेतृत्व में पहुंचीःभाजपा मुख्यालय में विधायकों को 2 बसों से रिसोर्ट के लिए रवाना किया गया. पहली बस में विधायकों का नेतृत्व प्रतिपक्ष के उपनेता राजन राठौड़ ने किया और दूसरी बस नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में रवाना हुई. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार करीब 64 विधायक इन बसों से प्रशिक्षण शिविर तक पहुंचे हैं जबकि बचे विधायक स्वयं अपने वाहनों से कैंप में पहुंचेंगे. भाजपा मुख्यालय से रवाना होने से पहले भाजपा विधायकों की नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

भाजपा की बाड़ेबंदी

पढ़ें.Rajysabha Election: कटारिया के बदले सुर, कहा- सावधानी रखना बाड़ेबंदी नहीं, बल्कि समझदारी

आरएलपी ने सुभाष चंद्रा के समर्थन का किया एलान
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इन राज्यसभा चुनाव में भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष चंद्रा के समर्थन का ऐलान किया है. बेनीवाल ने कहा कि पार्टी के तीनों विधायक निर्दलीय सुभाष चंद्रा के समर्थन में मतदान करेंगे.

भाजपा दोनों सीट जीत लेगी इसीलिए कांग्रेस है बेचैन:अनिता भदेल
भाजपा विधायकों के कैंप में शामिल होने के दौरान अजमेर से विधायक और प्रदेश की प्रवक्ता अनिता भदेल ने कहा कि बीजेपी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. हालांकि उनसे पूछा गया कि निर्दलीय भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा की जीत के लिए बीजेपी को 11 अतिरिक्त वोटों की दरकार है वे कहां से मिलेंगे, इसपर भदेल ने कहा कि आप देखते रहिए सब इंतजाम हो जाएगा. इसीलिए कांग्रेस इतनी बेचैन है.

पढ़ें.Rajasthan Rajya Sabha Elections 2022 : सीएम गहलोत के बाद मुकुल वासनिक उदयपुर पहुंचे, कुल 105 विधायक बाड़ेबंदी में मौजूद

वहीं भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी कहते हैं कि यह बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी नहीं बल्कि प्रशिक्षण कैंप है. जहां चुनाव में वोट देने के तरीके और नियमों की जानकारी दी जाएगी. जोशी ने यह भी कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि पिछली बार चुनाव में बीजेपी का एक वोट खारिज हो चुका है.

भाजपा की बाड़ेबंदी

ये विधायक रहे बैठक से दूरःबीजेपी विधायकों के होटल में रवाना होने से पहले पार्टी मुख्यालय में जो बैठक हुई में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया शामिल नहीं हुए. साथ ही बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नहीं दिखी. भाजपा विधायकों के इस दल में पार्टी के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल भी नजर नहीं आए. हालांकि यह कैंप जयपुर में ही है ऐसे में वरिष्ठ विधायक कैंप में शामिल भी होंगे, लेकिन उनका कैंप से आना जाना लगा रहेगा.

पहले दिन 64 विधायक ही पहुंचे कैंप में, वसुंधरा सहित ये रहे नदारद
भाजपा विधायक के प्रशिक्षण के नाम पर शुरू किए गए बाड़ाबंदी में पहले दिन 71 में से 64 विधायक शामिल हुए. पहले दिन शामिल नहीं होने वाले विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल, सिद्धि कुमारी, जोराराम कुमावत, पूराराम जाट, शोभारानी कुशवाह के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है ये विधायक कल और परसों में शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश सह प्रभारी भारती बैन शियाल भी कैम्प में शामिल हुए.

प्रतिदिन मतदान का होगा प्रशिक्षण, दिन की शुरुआत योगा से...इन विषयों पर होंगे सत्र
भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में दिन की शुरुआत जहां योगा और व्यायाम से होगी तो वहीं समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा. वहीं 9 जून तक लगातार हर दिन विधायकों को राज्यसभा चुनाव से जुड़े मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इस बीच अलग-अलग दिन विभिन्न विषयों पर सत्र भी होंगे. 7 जून को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, हमारा विचार परिवार और बीजेपी कार्यपद्धति और विशेषताओं के साथ ही चौथा सत्र भाजपा राज्य सरकारों की ओर से सुशासन कार्य नीतियां विषय पर होगा जिसमें अलग-अलग वक्ता संबोधित करेंगे. 8 जून को मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां, मीडिया और सोशल मीडिया, मिशन 2023 और बूथ सशक्तिकरण अभियान के साथ ही आपातकाल में हमारी भूमिका विषय के अलग-अलग सत्र होंगे. 9 जून को जीवन मूल्यों के धनी राजनीतिक व्यक्तित्व, कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भाजपा का योगदान और संवाद सत्र रखा जाएगा.

Last Updated : Jun 7, 2022, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details