राजस्थान

rajasthan

BJP के मुस्लिम नेताओं की जमातियों से अपील, कहा- छिपे नहीं जांच में करें सहयोग ताकि देश हो सके Corona Free

By

Published : Apr 7, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:07 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच अब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े मुस्लिम नेताओं ने प्रदेशवासियों और कौम से जुड़े लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि वे इस महामारी से बचाव और रोकथाम में प्रशासन और सरकार का सहयोग करें.

jaipur news, rajasthan news, BJP Minister, corona virus
भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं ने की अपील

जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और अजमेर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हामिद खान मेवाती ने मंगलवार को अपील जारी की. जिसके चलते उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए खुलकर आगे आए और इस काम में जुटे कर्मचारियों की मदद करें.

भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं ने की अपील

दोनों ही नेताओं ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी चिकित्सा कर्मी, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर हमारी सुरक्षा में लगे हैं. ऐसे में जो भी स्वास्थ्यकर्मी जांच के लिए मोहल्ले में आए, उससे छिपे नहीं बल्कि उनका सहयोग करें. क्योंकि जांच होने पर ही बीमारी की जानकारी और उसके उपचार की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी.

उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमें घरों पर ही रहना होगा, इसलिए घरों पर रहकर ही इबादत करें, नमाज अता करें और अल्लाह ताला से यह प्रार्थना करें कि वे पूरे विश्व को इस महामारी से बचाए.

यह भी पढ़ें-रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत

गौरतलब है कि पिछले दिनों कई इलाकों से कोरोना जांच में जुटे चिकित्सा कर्मियों के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई थी. जिसके बाद तमाम धर्मगुरु और अपने अपने क्षेत्रों में प्रभाव रखने वाले राजनेता अपील जारी कर रहे हैं. साथ ही आमजन को इस महामारी से बचाव और रोकथाम में प्रशासन की मदद करने का आह्वान कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details