राजस्थान

rajasthan

धारीवाल के विवादित बयान पर बरसे वसुंधरा और बेनीवाल, शेखावत ने प्रियंका, राहुल पर साधा निशाना

By

Published : Mar 10, 2022, 2:17 PM IST

विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की ओर से रेप को लेकर दिए विवादित बयान (Dhariwal controversial statement on rape) पर सियासी उबाल आ गया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (former cm vasundhara raje on controversial rape statement), केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने धारीवाल के बयान की निंदा की.

Vasundhara on Dhariwal controversial statement
धारीवाल के विवादित बयान पर बरसी वसुंधरा

जयपुर. विधानसभा में दुष्कर्म के मामलों में आए संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान पर सियासी उबाल आ चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व सांसद हनुमान बेनीवाल ने धारीवाल के बयान की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर ट्विटर पर हमला बोला है (Dhariwal controversial statement on rape).

वसुंधरा राजे ने गुरुवार को इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि संसदीय कार्य मंत्री के घृणित बयान से व्यथित हूं. राजे ने लिखा सदन में मुस्कुराते हुए दुष्कर्म मामलों में राजस्थान को देश का नंबर वन प्रदेश स्वीकार करते हुए यह कहना कि 'राजस्थान तो वैसे भी मर्दों का प्रदेश रहा है ,अब क्या करें..' स्पष्ट करता है कि कांग्रेस सरकार ने दुष्कर्मियों के आगे घुटने टेक दिए हैं.

धारीवाल के बयान के विरोध में ट्विटर वॉर

शेखावत ने राहुल, प्रियंका पर साधा निशानाः केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल की रेप को लेकर दिए विवादित बयान पर तल्ख प्रहार करते हुए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर भी निशाना साधा. सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'धारीवालजी, राज्य का रेप के मामलों में नंबर वन होना आपके लिए मर्दों वाली बात होगी, हमारे लिए नहीं है. आपने बेटियों का मजाक बनाया, जिस पर आपके साथी कहकहे लगा रहे थे.

पढ़ें-शांति धारीवाल के विवादित बयान की भाजपा नेताओं ने की निंदा...पूनिया, राठौड़, देवनानी ने मांगा इस्तीफा

शेखावत ने ट्वीट में लिखा कि 'आपको शर्म नहीं आई, लेकिन आपकी बात सुनकर शैतान भी शरमा गया होगा'. आपका कहा पीड़ित बेटियों की आत्मा को छलनी करने वाला है. केंद्रीय मंत्री ने पूछा, कहां हैं लड़कियों को लड़ने का नारा दे रहीं प्रियंका? हम बहन-बेटियों को अपराधियों से बचाएं और आपके मंत्री-विधायकों के तानों से भी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संभवतः कांग्रेसियों के लिए दुष्कर्मी होना मर्द होने का प्रमाण है, क्यों राहुल जी?. बता दें कि बुधवार को विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर सरकार का जवाब पेश किया था. इस दौरान उन्होंने रेप को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.

धारीवाल के बयान के विरोध में ट्विटर वॉर

मंत्री को हटाकर जनता से माफी मांगे मुख्यमंत्रीः शांति धारीवाल के विवादित बयान के मामले में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्विटर के जरिए सरकार पर हमला बोला है. बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि कल विधानसभा में राज्य के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने सत्ता के मद में चूर होकर जो बयान दिया है वह शर्मनाक है और मातृशक्ति का अपमान है. बेनीवाल ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऐसे मंत्री को तत्काल हटाकर स्वयं सदन में राजस्थान की जनता से माफी मांगने की जरूरत बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details