राजस्थान

rajasthan

REET Paper Leak Case: परीक्षा में अनियमितता की एसओजी जांच से युवा संतुष्ट नहीं, इसलिए सीबीआई जांच जरूरी- रामलाल शर्मा

By

Published : Jan 28, 2022, 3:11 PM IST

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) में भाजपा गहलोत सरकार पर लगातार दबान बना रही है. भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा है कि परीक्षा में अनियमितता की एसओजी जांच से युवा संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए भाजपा चाहती है कि इस गंभीर मामले की जांच सीबीआई (BJP demand CBI Probe in REET Case) से कराई जाए.

Bjp Target Congress on REET case
Bjp Target Congress on REET case

जयपुर.रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case) को लेकर भले ही एसओजी ने मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी का खुलासा कर दिया हो लेकिन भाजपा लगातार इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग (BJP demand CBI Probe in REET Case) पर अड़ी है. अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान का युवा एसओजी की जांच से संतुष्ट नहीं है. लिहाजा सरकार इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए.

भाजपा प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि एसओजी ने इस परीक्षा को लेकर जो खुलासे किए हैं उससे राजस्थान के युवा अब तक संतुष्ट नजर नहीं आ रहे. शर्मा ने कहा कि इस परीक्षा के लिए प्रदीप पाराशर को जयपुर में कोऑर्डिनेटर लगाया है लेकिन उसके राम कृपाल मीणा से कैसे संबंध थे इसका खुलासा नहीं किया गया.

पढ़ें.REET Paper Leak 2021: प्रकरण की CBI जांच पर अड़ी भाजपा...पूनिया, राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- बड़े मगरमच्छ को बचाने में जुटी सरकार

पढ़ें.REET Paper Leak 2021 : किरोड़ी ने फोड़ा एक और 'बम', कहा- इस प्रकरण में कैबिनेट मंत्री, बड़ा प्रशासनिक अधिकारी और CMO का अफसर शामिल

रामलाल शर्मा ने कहा कि अब तक के प्रकरण में जो कुछ तार जुड़ रहे हैं वो इस बात के संकेत हैं कि इस मामले में आगे तक कई लोग शामिल हैं जिन्हें बचाने का काम किया जा रहा है. शर्मा ने यह भी कहा कि एसओजी अपनी जांच में कुछ लोगों तक ही पेपर लीक होने की बात मानती है लेकिन यह पेपर हजारों लोगों तक पहुंचा है. ऐसे में मामले की सच्चाई तभी सामने आ सकती है, जब इस प्रकरण की जांच सीबीआई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details