राजस्थान

rajasthan

PM Security Breach: पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने पर सियासत, राघव शर्मा बोले- चुनाव में जनता देगी जवाब

By

Published : Jan 10, 2022, 3:28 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने के विरोध (PM Security Breach) में आज सोमवार को भाजपा एससी मोर्चा ने जयपुर में अंबेडकर सर्किल पर धरना दिया और मौन प्रदर्शन (Jaipur Bjp Protest) किया. भाजपा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि जनता षड्यंत्रकारियों को चुनाव में जवाब देगी.

Raghav Sharma on PM Security Breach
पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने पर सियासत

जयपुर. पंजाब के फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने के विरोध (PM Security Breach) में आज सोमवार को भाजपा एससी मोर्चा ने जयपुर में अंबेडकर सर्किल पर धरना दिया और मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर और नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन (Jaipur Bjp Protest) किया. भाजपा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि जनता षड्यंत्रकारियों को चुनाव में जवाब देगी.

पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने पर सियासत

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की गौर मौजूदगी, पुलिया पर काफिले को रोका जाना और बाद में मोगा से आतंकियों की गिरफ्तारी इस पूरे मामले में गहरी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं.

पढ़ें- Jodhpur school violated corona guideline: राज्य सरकारी की बंदी के बाद भी खुला स्कूल...महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

साफ है कि पंजाब की सरकार (Raghav Sharma on Punjab Congress) ने चूक की है. उन्होंने मांग की है कि इस साजिश का खुलासा होना चाहिए और सुनियोजित षडयंत्र करने वालों को सजा मिलनी चाहिए. कांग्रेस ने जो षडयंत्र किया है. उसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में भाजपा के समर्थन में वोट देकर इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पुलिया पर काफिला रोका जाना और प्रदर्शनकारियों को उस रुट तक पहुंचने की अनुमति देने में गहरी साजिश की बू आ रही है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details