राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनाव प्रचार के दौरान लगे लाहोटी मुर्दाबाद के नारे, Video Viral

जयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का अंतिम दौर आज यानी शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस दौरान क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले प्रत्याशी और विधायकों को समर्थन के साथ ही विरोध का भी सामना करना पड़ा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.

नगर निगम चुनाव, नगर निगम चुनाव 2020, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, वायरल वीडियो की खबर, अशोक लाहोटी ने खिलाफ नारेबाजी, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र, jaipur news, rajasthan news, rajasthan today news, jaipur today news, Sanganer Assembly Constituency, Slogans against Ashok Lahot, Video viral on social media, Municipal Corporation 2020
चुनाव प्रचार के दौरान लगे लाहोटी मुर्दाबाद के नारे

By

Published : Oct 30, 2020, 10:45 PM IST

जयपुर.नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का अंतिम दौर समाप्त हो गया. लेकिन इस दौरान क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले प्रत्याशी और विधायकों को समर्थन के साथ ही लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सांगानेर क्षेत्र में बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.

चुनाव प्रचार के दौरान लगे लाहोटी मुर्दाबाद के नारे

दरअसल, ये वीडियो सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले किसी वार्ड का है. जहां बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में कुछ लोग काले झंडे लेकर खड़े थे और ये स्थानीय बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. बताया जा रहा है ये तमाम लोग सिंधी समाज से आते हैं और टिकट वितरण को लेकर इनकी नाराजगी भी थी.

यह भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव 2020ः चुनाव आयुक्त ने दूसरे चरण के मतदान की VC के जरिए जानी तैयारी

हालांकि, इस बारे में जब बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी से बात की गई तो उन्होंने वीडियो की सच्चाई से इनकार तो नहीं किया. लेकिन यह भी कहा चुनाव और राजनीति में टिकट नहीं मिलने पर कुछ एक लोग विरोध भी करते हैं. लेकिन ये नाराजगी क्षणिक होती है और बाद में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता एकजुट हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details