राजस्थान

rajasthan

राहुल गांधी के बाद अब माकन-भंवर जितेंद्र समेत कांग्रेस के कई नेताओं का Twitter अकाउंट Lock

By

Published : Aug 12, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 1:47 PM IST

Rajasthan Congress, jaipur news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और विशाल मीणा का भी ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया है. वहीं, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर दिया गया है.

जयपुर.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस (Congress) के कई अन्य दिग्गज नेताओं का ट्विटर (Twitter) अकाउंट लॉक हो गया है. अब राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस महासचिव व असम कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र और एआईसीसी के डाटा सेल के नेशनल कोऑर्डिनेटर विशाल मीणा का भी ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है.

साथ ही पार्टी का आरोप है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन (Ajay Maken), कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए हैं.

अजय माकन का ट्विटर अकाउंट लॉक

पढ़ें- राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ, बहाली की प्रक्रिया जारी: कांग्रेस

ट्विटर लॉक होने के बाद प्रभारी अजय माकन ने कहा कि महिला अत्याचार के विरोध में वे भी राहुल गांधी के साथ खड़े हैं और यह लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, विशाल मीणा ने भी कहा कि ट्विटर कार्रवाई करने में डबल स्टैंडर्ड अपना रहा है, जिस कारण से उन्होंने राहुल गांधी के अकाउंट को लॉक किया. ऐसी हरकत तो सरकार से जुड़े लोगों ने भी की, लेकिन ट्विटर ने डबल स्टैंडर्ड अपनाएं. हालांकि, ट्विटर ने जिस ट्वीट पर आपत्ति की थी उस ट्वीट को डिलीट होने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट अनलॉक भी कर दिए गए.

भंवर जितेंद्र सिंह

दरअसल, राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट लॉक होने के पीछे कारण तो सामने नहीं आया, लेकिन इसे दिल्ली की कथित रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने दिल्ली की नौ साल की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था, जिसे ट्विटर ने हटा दिया था.

Last Updated :Aug 12, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details