राजस्थान

rajasthan

Rajasthan College Admission 2022: राजस्थान के 450 सरकारी कॉलेजों में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jun 27, 2022, 12:12 PM IST

राजस्थान के करीब 450 सरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू (Rajasthan College Admission 2022) हो गई है. सरकारी कॉलेजों में पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. साथ ही इस बार परसेंटेज के आधार पर एडमिशन होंगे.

Admission in Govt Colleges
Admission in Govt Colleges

जयपुर. प्रदेश के करीब 450 सरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू (Admission in Govt Colleges) हो गई है. पहली बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है. यही नहीं इस बार एडमिशन राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग (Rajasthan Higher Education Department) की ओर से जारी नई एडमिशन पॉलिसी के आधार पर होंगे. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इस बार एडमिशन परसेंटाइल फॉर्मूला के बजाए परसेंटेज के आधार पर होंगे.

राज्य के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. विद्यार्थी 9 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. सरकारी कॉलेजों की करीब 5 लाख 80 हजार सीटों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कोविड काल की ही तरह इस साल भी परसेंटेज के आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा. चूंकि इस बार कई बोर्ड के नतीजे देरी से घोषित हुए हैं और सेंट्रल बोर्ड के नतीजे अभी जारी नहीं हुए हैं, ऐसे में ऑनलाइन आवेदन की तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

पढ़ें- Admission in Rajasthan University: आरयू के संघटक कॉलेजों में शुरू हुए एडमिशन

वर्तमान में राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 11 जुलाई तक आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. अंतिम वरीयता और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 13 जुलाई को होगा. 18 जुलाई को कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन होगा. 19 जुलाई को विद्यार्थियों की प्रथम सूची जारी होगी. उसी दिन विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन किया जाएगा. 20 जुलाई से महाविद्यालय में ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा.

हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू- वहीं, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भी सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई तय की गई है. विश्वविद्यालय में जनसंचार में 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीए जेएमसी के साथ ही 2 वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए जेएमसी (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस और न्यू मीडिया) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. स्ववित्तपोषित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details