राजस्थान

rajasthan

आदि गुरु शंकराचार्य प्रतिमा अनावरण का राजस्थान में भी होगा आयोजन, सुना जाएगा प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन

By

Published : Nov 5, 2021, 9:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ की यात्रा (PM Modi Kedarnath tour) पर हैं. पीएम मोदी यहां पर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण का भी कार्यक्रम है. केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण कार्य 2019 में शुरु हुआ था. यह प्रतिमा 12 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है. राजस्थान के पुष्कर में भी इसके तहत कार्यक्रम का आयोजन होगा. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , Adi Guru Shankaracharya
PM Modi Kedarnath

जयपुर. उत्तराखंड में पूर्व में हुई त्रासदी के दौरान आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Guru Shankaracharya) की प्रतिमा को हुए नुकसान के बाद बनाई गई नयी भव्य प्रतिमा व समाधि स्थल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनावरण (Statue Unveiling) करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा. इसे देश के अलग-अलग स्थानों पर भाजपा नेता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सुनेंगे. राजस्थान के पुष्कर में भी इसके तहत कार्यक्रम होगा, जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भाजपा नेताओं के साथ पीएम मोदी (Prime Minister Narendra modi) का लाइव संबोधन सुनेंगे.

यह भी पढ़ें -केदारनाथ में पीएम मोदी आज करेंगे शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, जानें इस मूर्ति की विशेषताएं

पुष्कर में भी हुआ था गुरु शंकराचार्य का आगमन

आदि गुरु शंकराचार्य का देश के जिन स्थानों पर आगमन हुआ था, उन स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूजा अर्चना के साथ वहां पर प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुनने का कार्यक्रम रखा गया है. आदि गुरु शंकराचार्य का पूर्व में राजस्थान (Rajasthan) के पुष्कर (Pushkar) में भी आगमन हुआ था. जिसके चलते यह कार्यक्रम पुष्कर में भी आयोजित किया जा रहा है. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल होंगे. इसी तरह जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में भी भाजपा की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -राज्यपाल कलराज मिश्र देर रात निकले जयपुर शहर में दीपावली की रोशनी निहारने

12 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है प्रतिमा

बता दें, 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ में, केदारनाथ मंदिर के बगल में बनी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि (अंतिम विश्राम स्थल) बह गई थी. पुनर्निर्माण परियोजना के तहत केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे शंकराचार्य की नई प्रतिमा स्थापित की गई है. आदि शंकराचार्य ने सनातन धर्म के प्रसिद्ध चारों धाम (Famous Char Dham of Sanatan Dharma) और मठों की स्थापना की थी. उन्होंने सनातन धर्म के वैभव (Glory of Sanatan Dharma) को बचाने के लिए और सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण कार्य 2019 में शुरु हुआ था. यह प्रतिमा 12 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है. उन्हीं की प्रतिमा का आज पीएम मोदी अनावरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details