राजस्थान

rajasthan

Acharya Pramod Targets Gehlot: उदयपुर हत्याकांड पर पायलट के करीबी आचार्य प्रमोद का ट्वीट, सीएम को सिखाया राजधर्म का पाठ

By

Published : Jun 29, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 2:10 PM IST

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) को लेकर प्रदेश सरकार अपनों के ही निशाने पर आ गई है. पार्टी के भीतर से ही सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आवाज उठ रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खास आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर ताना मारा (Acharya Pramod Targets Gehlot) है. अटल जी की वो सीख याद दिलाई है जो उन्होंने गोदरा दंगे के बाद तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी को दी थी.

Acharya Pramod Targets Gehlot
सीएम को सिखाया राजधर्म का पाठ

जयपुर. मंगलवार को उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट के खिलाफ एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के मामले में राजनीति का दौर तेज हो चुका है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सवालों से घिरते जा रहे हैं. एक तरफ विपक्ष ने सीएम गहलोत के राज पर अंगुलियां उठाई है, तो दूसरी तरफ सचिन पायलट समर्थक और प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद ने अशोक गहलोत को ट्विटर के जरिए नसीहत दी है(Acharya Pramod Targets Gehlot). घटना के बाद देर शाम आचार्य प्रमोद tweet करते हुए कहा कि अशोक गहलोत जी अब राजधर्म निभाने का समय आ गया है. गौरतलब है कि गुजरात दंगों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तब मुख्यमंत्री रहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी राजधर्म निभाने की सीख दी (Atal Rajdharm remark) थी.

सरकार के इकबाल पर सवाल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड के बाद ट्विटर पर घटना की भर्त्सना की थी. इसको ही टैग कर उन्होंने राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले में डीजीपी पर भी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, आचार्य का ट्वीट कानून व्यवस्था के बहाने सीधे सीधे सीएम को कटघरे में खड़ा करता है क्योंकि राजस्थान में कानून व्यवस्था का जिम्मा बतौर गृहमंत्री खुद सीएम अशोक गहलोत के कंधों पर ही है.

पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद: आचार्य प्रमोद सोशल मीडिया पर लगातार अपने विचारों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्हें कांग्रेस विचारक के रूप में जाना जाता है, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश में उन्हें अकसर राजनीतिक दौरों में देखा जाता है. बताया जाता है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की तनातनी के बाद पायलट गुट से आलाकमान के अलगाववाद के बीच प्रियंका गांधी के जरिए सुलह का रास्ता आचार्य प्रमोद ने ही तैयार किया था. वो राजस्थान की राजनीतिक उठापटक को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते रहते हैं.

उदयपुर हत्याकांड पर आचार्य प्रमोद का ट्वीट

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवा

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुरना

मौजूदा बयानबाजी पर भी आचार्य प्रमोद का ट्वीट:राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बीच बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रत्यक्ष रूप से सचिन पायलट पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए थे. इसके बाद सचिन पायलट ने अपने टोंक दौरे पर इसका जवाब दिया था, इस बयानबाजी की पृष्ठभूमि में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से किया गया एक बयान था, जिसमें उन्होंने सचिन पायलट की तारीफ सब्र के लिहाज से की थी. इसके बाद सीएम गहलोत के बयान को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी आचार्य प्रमोद ने सीधे ये लिखा था (Acharya Pramod Tweets) कि सचिन पायलट की तारीफ हजम नहीं हो रही और अचानक फूड प्वाइजनिंग हो गई है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details