राजस्थान

rajasthan

25 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार, अन्‍य आरोपियों को हुई थी जेल

By

Published : Sep 15, 2022, 6:37 PM IST

शिवदासपुरा थाना पुलिस ने एक 25 साल पुराने डकैती के मामले में (25 year old robbery case in Jaipur) फरार चल रहे एमपी निवासी आरोपी फकरू बबेरिया को गुरुवार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी सहित अन्‍य ने 28 जून, 1997 को एक पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इनमें से कुछ आरोपी पकड़ लिए गए थे और कोर्ट ने उन्‍हें 3 साल की सजा सुनाई थी.

Accused absconding from 25 years arrested, wanted in petrol pump loot case in Jaipur
25 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार, अन्‍य आरोपियों को हुई थी जेल

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को 25 साल पहले की डकैती में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused absconding from 25 years arrested) है. एमपी के रहने वाले इस आरोपी ने कुछ लोगाें के साथ 28 जून, 1997 को पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गया था.

शिवदासपुरा थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि बीलवा निवासी रामअवतार शर्मा 28 जून, 1997 को रात्रि के समय पेट्रोल पंप के केबिन में सो रहा था. अचानक 10-12 लोग आए और शीशा तोड़कर केबिन में घुस गए. इस दौरान केबिन में सो रहे लोगों के साथ मारपीट की और 26 हजार रुपए चुरा कर ले गए थे. इस प्रकरण में पुलिस ने लगातार जांच जारी रखी और आरोपी जगन सिंह, छगन, लल्लू, वैल्यू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इन आरोपियों को 3 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. इस घटना के बाद से एमपी निवासी आरोपी फकरु बबेरिया फरार चल रहा था. थानाधिकारी ने बताया कि 25 साल से फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया.

पढ़ें:जानें 33 साल से कहां रह रहा था डकैती का आरोपी...अब दिखने लगा ऐसा

हाल में फकरु पर झबुआ में एक आपराधिक प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चलने का पता लगा. इस पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी का प्रोडक्शन वारंट जारी कर गिरफ्तार किया. इसी प्रकार एक दूसरी कार्रवाई में टोंक निवासी आरोपी मनराज गुर्जर (25 साल) को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी मनराज सांगानेर सदर में हत्या का प्रयास, चाकसू इलाके में जबरन वसूली मामले में वांछित चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details