राजस्थान

rajasthan

निकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल, हाई कोर्ट से गुहार की तैयारी

By

Published : Mar 1, 2020, 3:24 PM IST

पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं दिए जाने के कारण पार्टी हाई कोर्ट से गुहार लगाने की तैयारी कर रही है.

AAP candidates didn't get party symbol
निकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल

जयपुर. प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने पिछला विधानसभा और लोकसभा चुनाव तो पार्टी के सिंबल और चुनाव चिन्ह झाड़ू के निशान पर ही लड़ा, लेकिन आने वाले पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण और नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को झाड़ू चुनाव चिन्ह नहीं मिल पाएगा. राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में आम आदमी पार्टी को साफ तौर पर जानकारी दे दी है, जिससे नाराज आम आदमी पार्टी अब हाईकोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रही है.

निकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल

दरअसल, प्रदेश चुनाव आयोग ने नए राजनीतिक दलों को छोटे चुनाव में उनका पार्टी चुनाव चिन्ह नहीं देने के पीछे मौजूदा नियम का हवाला दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान को छोड़कर अन्य प्रदेशों में छोटे चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह झाड़ू मिलता है, लेकिन राजस्थान में चुनाव आयोग इससे इनकार कर रहा है.

यह भी पढ़ें-राजनीति में एथिक्स बनाए रखना है तो दलबदल को बंद करना जरूरी: हरिवंश, राज्यसभा उपसभापति

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने इसे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं बताया है. रामपाल जाट ने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी ने राजस्थान हाईकोर्ट में न्याय के लिए गुहार लगाएगी, जिसकी तैयारी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details