राजस्थान

rajasthan

Panchang 7 September : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

By

Published : Sep 7, 2021, 7:04 AM IST

आज का पंचांग 7 सितंबर 2021 (Aaj ka Panchang 7 सितंबर) मंगलवार दिन, शुभ मास-भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukal).

Hindu Calendar, Aaj Ka Panchang 7 September
Panchang 7 September

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 7 सितंबर 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि अमावस्या प्रातः 6 बजकर 22 मिनट तक रहेगी.

अमावस्या तिथि का महत्व : अमावस्या तिथि में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं, लेकिन स्नान, दान और श्राद्ध इत्यादि कार्य किए जा सकते हैं. अमावस्या तिथि में जन्मे जातक अशांत मन के, धनवान, बुद्धिवान, साहसी और धर्मपरायण होते हैं.

पढ़ें- Horoscope Today 7 September 2021 राशिफल : कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ फलदायक

शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : पूर्वा फाल्गुनी 'उग्र व अधोमुख' संज्ञक नक्षत्र सायं 5 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में विवाह आदि मांगलिक कार्य, बोरिंग कार्य इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जन्मा जातक शौकीन होते हैं.

चन्द्रमा की स्थिति (Moon) : चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन सिंह राशि में संचार करेगा.

व्रतोत्सव (Vratotsav) : भौमवती एवं देवकार्य अमावस्या.

राहुकाल (Rahukal) : दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक.

दिशाशूल : मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़ खा कर निकलें.

आज के शुभ चौघड़िये :प्रातः 9.19 मिनट से दोपहर 01.58 मिनट तक चर, लाभ, अमृत का और दोपहर 3.31 मिनट से सायं 5.04 तक शुभ का चौघड़िया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details