राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Corona Update: कोरोना के 89 नए मामले आए सामने, अकेले जयपुर से 68 केस दर्ज

By

Published : Apr 29, 2022, 8:00 PM IST

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 89 नए मामले (Rajasthan Corona Update) सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 12,83,595 पर पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक 9552 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर की चपेट में आता दिखाई दे रहा है. बीते कुछ समय से प्रदेश में संक्रमण के मामलों (Rajasthan Corona Update) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है और प्रदेश में 89 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले. प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं.

हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि बीते कुछ समय से संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. शुक्रवार को राजधानी जयपुर से संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अलवर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, सवाई माधोपुर और उदयपुर से संक्रमण के 1-1, अजमेर, बारां और कोटा से 2-2 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा धौलपुर से 7 और जोधपुर से संक्रमण के 3 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के 329 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें सर्वाधिक 247 एक्टिव केस जयपुर में दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें- चौथी लहर की चर्चा से ही बढ़ने लगी फिक्र, पसोपेश में अभिभावक और स्कूल संचालक, जानिए फैसला लेने से पहले मनोचिकित्सक की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details