राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें

By

Published : Sep 7, 2020, 11:53 AM IST

राजस्थान में सोमवार को 722 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 12 घंटों में 10 संक्रमितों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 1147 पर पहुंच गया है.

Rajasthan Corona Update, राजस्थान हिंदी न्यूज
सोमवार को 722 नए कोरोना केस

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 722 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद अब तक 91 हजार 678 कुल संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, बीते 12 घंटों में 10 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.

सोमवार को 722 नए कोरोना केस

प्रदेश में एक बार फिर राजधानी जयपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. जयपुर से 108 नए कोरोना केस सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अजमेर से 32, अलवर से 64, बांसवाड़ा से 10, बारां से 20, बाड़मेर से 16, भरतपुर से 11, भीलवाड़ा से 21, बीकानेर से 38, बूंदी से 33, चित्तौड़गढ़ से 20, चूरू से 7, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 8, श्रीगंगानगर से 7, झालावाड़ से 23, जोधपुर से 81, कोटा से 78, नागौर से 15, पाली से 21, प्रतापगढ़ से 21, राजसमंद से 31, सवाई माधोपुर से 6, सीकर से 22, सिरोही से 8 और उदयपुर से 9 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. साथ ही अजमेर में 1, अलवर में 1, भरतपुर में 1, चूरू में 1, बीकानेर में 2, जयपुर में 3 और उदयपुर में 1 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें.देशभर में 8.82 लाख से अधिक केस एक्टिव, पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक संक्रमित

इसके अलावा राजस्थान में अब तक 24 लाख 71 हजार 540 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 23 लाख 78 हजार 102 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1760 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 74 हजार 969 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 73 हजार 823 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना के 15562 एक्टिव केस

वहीं, अब तक प्रदेश में 1147 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. जबकि राजस्थान में कोरोना के 15562 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 9458 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details