राजस्थान

rajasthan

COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 499 नए मामले, कुल आंकड़ा 50 हजार के पार, अबतक 776 मौतें

By

Published : Aug 8, 2020, 11:29 AM IST

प्रदेश में शनिवार सुबह 499 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. सबसे ज्यादा केस अलवर और कोटा में देखने को मिले हैं. पिछले 12 घंटों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50,656 पर पहुंच गया है.

corona in rajasthan,  corona cases in rajasthan
प्रदेश में कोरोना के 499 नए मामले

जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच चुका है. शनिवार को प्रदेश में 499 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50 हजार 656 हो गया है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 9 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 776 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं. शनिवार सुबह सबसे अधिक मामले अलवर और कोटा से देखने को मिले हैं.

प्रदेश में कोरोना के 499 नए मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजमेर से 46, अलवर से 91, बांसवाड़ा से 25, बाड़मेर से 27, बीकानेर से दो, चित्तौड़गढ़ से 1, डूंगरपुर से 18, जयपुर से 42, झालावाड़ से 11, झुंझुनू से 19, कोटा से 85, नागौर से 52, सीकर से 26, टोंक से 7 और उदयपुर से 47 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

.आंकड़ा पहुंचा 50,656

यह भी पढ़ें :अलवर का जिला अस्पताल होगा कोविड फ्री

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 16 लाख 78 हजार 314 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 16 लाख 26 हजार 488 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1170 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 36 हजार 310 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 34 हजार 69 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 776 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 13 हजार 570 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 8 हजार 276 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details