राजस्थान

rajasthan

Panchayat Election 2021: चार जिलों के 2251 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, तीन चरणों में होगा चुनाव...21 दिसंबर को होगी मतगणना

By

Published : Dec 4, 2021, 8:47 PM IST

राजस्थान के चार जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2251 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. तीन चरणों में गांव की सरकार के लिए मतदान होगा. 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

Panchayat elections in four districts of Rajasthan
राजस्थान के चार जिलों में पंचायत चुनाव

जयपुर.प्रदेश के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली जिले में (Panchayat Election 2021) जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 2251 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 1946 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्य और 305 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ेंगे.

जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 6 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 106 जिला परिषद सदस्यों में 3 और 568 पंचायत समिति सदस्यों में से 6 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है. ऐसे में अब 103 जिला परिषद सदस्य और 562 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है.

पढ़ें.Amit Shah In Rajasthan: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए तनोट माता के दर्शन...BSF Program का बनेंगे हिस्सा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

तीन चरणों में होगा मतदान,21 दिसंबर को होगी मतगणना

मेहरा ने बताया कि पहले चरण के लिए 12 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

चार जिलों में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता

वहीं प्रधान और प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान और उप प्रमुख का चुनाव 24 दिसंबर को होगा. चुनाव आयुक्त ने बताया कि चारों जिलों में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 17 लाख 15 हजार 945 पुरुष, 15 लाख 36 हजार 955 महिलाएं और 25 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गौरतलब है कि इन चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details