राजस्थान

rajasthan

बीकानेर में बोले BD कल्ला, वर्ग संघर्ष की घटनाओं का कारण पॉलिटिकल मोटिवेटेड नहीं हो

By

Published : Apr 30, 2022, 10:54 PM IST

राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को बीकानेर (Education Minister BD Kalla in bikaner) के दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सभी को साथ लेकर चलती है. किसी भी मामले में पॉलिटिकल मोटिवेशन नहीं होना चाहिए.

Education Minister BD Kalla in bikaner
बीडी कल्ला से बातचीत

बीकानेर.शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को बीकानेर के दौरे (Education Minister BD Kalla in bikaner) पर रहे. इस दौरान बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल में बनाए गए नए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया और पिछली बार आई लहर के समय सेटेलाइट अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया और आज से चालू किया गया है. इसके अलावा सेटेलाइट अस्पताल में करोड़ों रुपए के नए विकास काम भी करवाए गए हैं.

सरकार सभी को साथ लेकर चलती हैः अलवर के प्रभारी मंत्री के रूप में अलवर के राजगढ़ में हुई घटना को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार सब वर्गों को साथ लेकर चलती है. लेकिन पॉलिटिकल मोटिवेटेड होकर वर्ग संघर्ष की घटनाएं नहीं हों. यह राजनीतिक पार्टियों को सोचना होगा. अलवर की राजगढ़ की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है, उससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि इन सब के पीछे पॉलिटिकल मोटिवेशन नहीं होना चाहिए.

बीडी कल्ला से बातचीत

पढ़ें.BD Kalla in Alwar: अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने कहा-सरिस्का अग्निकांड की होगी निष्पक्ष जांच

सालासर की घटना पर बोलेःइस दौरान मंत्री ने सालासर में गेट तोड़ने की घटना को लेकर कहा कि यह काम स्थानीय निकाय का है और वहां बीजेपी का बोर्ड है. लेकिन बावजूद उसके राज्य सरकार पर इसका आरोप मढ़ दिया गया. राज्य सरकार का निगम की कार्रवाई में कोई लेना देना नहीं था.

बैन खुलने से पहले होगा टीचर्स पॉलिसी पर निर्णयः मंत्री BD कल्ला से शिक्षकों के तबादला नीति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में मुख्य सचिव को इसकी फाइल भिजवा दी है. अब सरकार के स्तर पर इसका निर्णय किया जाएगा और अब ट्रांसफर पर बैन खुलेगा उससे पहले इसका निर्णय होने जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details