राजस्थान

rajasthan

Camel Festival in Bikaner: लगातार दूसरे साल कोरोना की भेंट चढ़ा महोत्सव, सरकार ने किया निरस्त

By

Published : Jan 5, 2022, 7:30 AM IST

राजस्थान की संस्कृति से देशी और विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए पिछले 25 सालों से ऊंट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऊंट महोत्सव को निरस्त (Camel Festival to be held in Bikaner canceled) कर दिया गया है.

Camel Festival in Bikaner
Camel Festival in Bikaner

बीकानेर.प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने ऊंट महोत्सव (Camel Festival) को निरस्त कर दिया है. गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक सांस्कृतिक और अन्य आयोजनों पर लगे प्रतिबंध के तहत अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन इस बार भी नहीं (Camel Festival to be held in Bikaner canceled) होगा.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: प्रदेश में 1137 केस नए केस...जयपुर में कोरोना के 745 नए संक्रमित

बता दें, लगातार दूसरे साल कोरोना महामारी के कारण ऊंट महोत्सव का आयोजन (Camel Festival latest news) नहीं हो पाएगा. गौरतलब है कि पिछली बार भी कैमल फेस्टिवल का आयोजन कोरोना के चलते नहीं हो पाया था. पिछले साल पहले से ही इसके आयोजन को नहीं करने के लिए निर्णय हो गया था, लेकिन इस बार कैमल फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी भी कर ली थी.

प्रशासन की ओर से 3 दिन का आयोजन करते हुए एक दिन रेतीले धोरों के बीच अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं कैमल फेस्टिवल (Camel Festival in Bikaner) के तहत होनी तय की गई थी. 7 से 9 जनवरी तक बीकानेर में इस कैमल फेस्टिवल का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद गहलोत सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लइन के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पर्यटन विभाग को कैमल फेस्टिवल को निरस्त करने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद कैमल फेस्टिवल को निरस्त कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details