राजस्थान

rajasthan

बीकानेरः पीबीएम अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से भाजपा कार्यकर्ता नराज, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 6, 2020, 7:31 PM IST

बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. गत दिसंबर माह में पीबीएम अस्पताल में हुई 162 बच्चों की मौत के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

rajasthan news, Bikaner news, अव्यवस्थाओं से भाजपा कार्यकर्ता नराज, बीकानेर पीबीएम अस्पताल , जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला कलेक्टर को ज्ञापन

बीकानेर. जिले के पीबीएम अस्पताल में दिसंबर माह में 162 बच्चों की मौत को लेकर भाजपा रविवार को उग्र दिखाई दी. अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया भाजपा के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के बात करते हैं, लेकिन कोटा और बीकानेर में हुई बच्चों की मौत से उनके दावे की पोल खुल गई है.

अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से भाजपा कार्यकर्ता नराज

पढ़ेंः पायलट के बयान से पता लगता है, कि गहलोत और उनके बीच कितनी दुश्मनी : हनुमान बेनीवाल

बता दें कि पिछले दिसंबर माह में 162 बच्चों ने पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया था. रविवार को ही भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीबीएम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. जहां उनको अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी. इन्हीं अव्यवस्थाओं को लेकर रविवार को भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है.

Intro:भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर जिला कलेक्टर पर जमकर नारेबाजी कर विरोध,प्रदर्शन किया। गत दिसंबर माह में पीबीएम अस्पताल में हुई162 बच्चों की मौत के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाBody:दिसंबर माह में पीबीएम अस्पताल में 162 बच्चों की मौत को लेकर भाजपा आज उग्र दिखाई दी भाजपा के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के बात करते हैं लेकिन कोटा और बीकानेर में हुई बच्चों की मौत से उनके दावे की पोल खुल गई हैConclusion:आपको बता दें कि पिछले दिसंबर माह में 162 बच्चों ने पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया था। कल ही भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीबीएम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था जहां उनको अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी। इन्हीं अव्यवस्थाओं को लेकर आज भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की।
बाइट अखिलेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष,शहर भाजपा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details