राजस्थान

rajasthan

Heavy Rainfall in Bikaner: खाजूवाला के दंतौर में गिरी छत, पति संग पत्नी और बच्चे की गई जान

By

Published : Jul 28, 2022, 10:36 AM IST

बीकानेर में मूसलाधार बारिश आफत का सबब बन गई है (Very Heavy Rainfall in Bikaner). बुधवार देर रात शहर के खाजूवाला में बारिश एक घर पर कहर बनकर टूटी और छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

Heavy Rainfall in Bikaner
एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने तोड़ा दम

बीकानेर. जिले में लगातार हो रही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है (Very Heavy Rainfall in Bikaner). खाजूवाला में बुधवार देर रात बारिश ने एक हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया. तेज बरसात की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई. जिसके नीचे दबने से पति, पत्नी और 13 साल के बेटे की मौत हो गई.

हादसा खाजूवाला तहसील के दंतौर का है. यहां बुधवार को 2 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई. जिससे 25 BLD ग्राम पंचायत 17KHM खाजूवाला का एक मकान ढह गया. हादसे में 40 साल के महावीर कुम्हार, 38 साल की पत्नी सावित्री और 13 साल के बेटे योगेश की मौत हो गई. मकान खेत में बना था.

पढ़ें-Heavy Rain in Jodhpur : भारी बारिश से तर-बतर हुआ शहर, मंडियों में तैरती दिखीं सब्जियां...वाहन भी डूबे

पढ़ें. Rajasthan Monsoon Update: प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. इस घटना पर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी अफसोस जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details