राजस्थान

rajasthan

Ruckus in Bhilwara : लंपी से ग्रसित मृत गाय के मुंह पर चीरा लगने से हुआ हंगामा, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

By

Published : Sep 20, 2022, 7:28 PM IST

Incision on Died Cow Mouth in Bhilwara
लंपी से ग्रसित मृत गाय के मुंह पर चीरा लगने से हुआ हंगामा ()

भीलवाड़ा के काइन हाउस में संदिग्ध अवस्था में गौवंश का शव मिलने का बाद हंगामा मच गया. लंपी से ग्रसित मृत गाय के मुंह पर चीरा लगा हुआ था. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. यहां जानिए पूरा मामला...

भीलवाड़ा.राजस्थान मेंभीलवाड़ा के हरणी महादेव स्थित काइन हाउस में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया (Ruckus in Bhilwara) जब एक लंपी से ग्रसित गौवंश का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. इस दौरान गौ भक्‍तों ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग करने लगे. सूचना पर सीओ सिटी नरेन्‍द्र दायमा और कोतवाली थाना प्रभारी मुकेश वर्मा मौके पर पहुंचे और गाय का मेडिकल बोर्ड से पोस्‍टमार्टम करवाया. नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने इस कृत्‍य को छवी खराब करने की बात कही है.

गौ रक्षा प्रमुख राम बाबू ने कहा कि लंपी वायरस को लेकर हम और नगर परिषद गायों के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्‍व ऐसे कृत्‍य करके हमारे कार्यों को बिगाड़ना चाह रहे हैं. आज जो यहां गाय के मुंह पर चीरा लगाया गया है, उसके कारण हमारी भावना आहत हुई है. हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पशुपालन विभाग उपनिदेशक डॉ. बिलाल अहमद ने कहा कि हमने गाय का पोस्‍टमार्टम करवाया है. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि गाय के मुंह पर चीरा लगाया गया है या किसी पशु ने उसको काटा है.

किसने क्या कहा...

उन्होंने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा संभव हो पाएगा. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चूकी हैं और इसको लेकर नगर परिषद आयुक्‍त ने यहां पर अतिरिक्‍त गार्ड व सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्‍वासन दिया है. लंपी के सवाल पर डॉ. अहमद ने कहा कि अभी तक काइन हाउस में 427 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 52 पशुओं की मौत (Lumpy Skin Disease in Cow) हो गई है और हमने यहां पर उपचार का पूरा इंतजाम किया है.

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि काइन हाउस में गाय की मौत के बाद जो कृत्‍य किया गया वह बहुत निंदनिय है. मैंने इसको लेकर पुलिस विभाग व चिकित्‍सा विभाग को सूचित किया है कि इसको गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाए. प्रथमदृष्टया यह सारा मामला नगर परिषद की छवी खराब करने के लिए किसी असामाजिक तत्‍व की करतूत है. इसकी जल्‍द ही जांच करके दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा.

पढ़ें :लंपी का प्रभाव गायों के साथ अब भैंस में भी दिखा, वैरिएंट में हो रहा बदलावः लालचंद कटारिया

वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने कहा कि हमें सूचना मिली कि मृत गाय के मुंह पर चीरा (Incision on Died Cow Mouth in Bhilwara) लगाया गया है. हमने यहां पर पहुंच कर जांच करके गाय का पोस्‍टमार्टम करवाया है. ऐसी संभावना है कि मृत गाय के मुंह पर किसी ने जानबुझकर धारदार हथियार से घाव किया है. हमने इसकी जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details