राजस्थान

rajasthan

भीलवाड़ा: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, आवारा पशु ने किया लहूलुहान...गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

By

Published : Jan 2, 2021, 8:53 PM IST

भीलवाड़ा में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने इसकी जानकारी कोटडी थाना पुलिस को दी. इसके बाद नवजात को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु इकाई में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

newborn found in bushes, Child Welfare Committee
झाड़ियों में मिली नवजात

भीलवाड़ा.वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में ममता को शर्मसार कर देने वाला आज एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने ही नवजात को कड़ाके की ठंड में झाड़ियों में फेंक दिया. झाड़ियों में फेंकने के कारण नवजात गंभीर रूप से घायल हो गई है. ग्रामीणों की सूचना पर कोटडी थाना पुलिस ने बालिकाओं को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु इकाई में भर्ती करवाया और नवजात बच्ची के सिर को भी किसी जंगली जानवर ने काट खाया था. इसके वजह से नवजात की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झाड़ियों में मिली नवजात

बाल कल्याण समिति के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश छापरवाल ने कहा कि नवजात की हालत देखते हुए ऐसा लगता है कि बालिका को आज ही उसकी मां ने जन्म दिया हुआ होगा. मगर उसके सिर पर गहरी चोट होने के कारण उसे अस्पताल परिसर स्थित मातृ एवं शिशु इकाई के नवजात शिशु देखभाल इकाई एसएनसीयू में रखा गया है. वहीं काट खाने की वजह से नवजात बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर नवजात को आगे भी रेफर कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-भरतपुर : बाल विवाह के खिलाफ आयोग पहुंची नेशनल खिलाड़ी से मारपीट, पुलिस बनी मूकदर्शक

कोटडी थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के सोडियास गांव से ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की झाड़ियों में एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज आ रही है. मौके पर पहुंच कर देखा गया, तो एक नवजात बालिका झाड़ियों में पड़ी हुई थी. बालिका के सिर पर गंभीर घाव भी थे, जो कि किसी जानवर के काटने से लगे थे. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details