राजस्थान

rajasthan

वोटों के लिए भाजपा जपती है गौ माता का नाम, नहीं करती सेवा: गोविंद​ सिंह डोटासरा

By

Published : Oct 14, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 11:46 PM IST

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में गौ संकट निवारण यात्रा को रवाना किया. इसका आयोजन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की ओर से किया गया. इस दौरान डोटासरा ने कहा (Dotasra targets BJP over lumpy disease) कि बीजेपी वोटों के लिए गौ माता का नाम लेती है, गायों की सेवा नहीं करती.

Govind Singh Dotasra targets BJP over lumpy disease, says BJP use cows for votes
वोटों के लिए भाजपा जपती है गौ माता का नाम, नहीं करती सेवा: गोविंद​ सिंह डोटासरा

भीलवाड़ा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गायों में फैले लम्पी रोग के बहाने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला (Dotasra targets BJP over lumpy disease) है. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी केवल वोटों के लिए गौ माता का नाम जपती है, सेवा नहीं करती. प्रदेश के सीएम के केंद्र को बार-बार पत्र लिख अपील करने के बावजूद लम्पी को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया.

डोटासरा शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की ओर से निकाली जा रही गौ संकट निवारण यात्रा में शरीक हुए. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति करती है. प्रदेश में भाजपा 8 से 10 टुकड़ों में बटी हुई है. भाजपा पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है. वहीं केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं सिर्फ मोदी सरकार रह गई है. भाजपा व आरएसएस के लोग गौ माता को सिर्फ वोट के लिए उपयोग में लेते हैं.

डोटासरा ने गौ माता की सेवा को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

पढ़ें:सदन में लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर भिड़े डोटासरा और गुलाब चंद कटारिया, स्पीकर ने मंत्री को दी नसीहत

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब गायों पर संकट आया तब प्रदेश की सरकार ने अलग से बजट जारी कर सब पार्टी के नेताओं से आपस में चर्चा की. डोटासरा ने कहा कि कोरोना के समय भी मिस मैनेजमेंट से केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी थी. अब लंपी बीमारी के समय मुख्यमंत्री ने पीएम को चिट्टियां लिखीं. इसके बाद भी आज तक इस महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया. भाजपा के लोग गौ माता को सिर्फ वोट के लिए उपयोग में लेते हैं. लेकिन जब गौ माता पर संकट आता है, तो इनकी तरफ से कुछ भी प्रयास नहीं किया जाता है.

पढ़ें:डोटासरा बोले, भाजपा में सीएम पद के 7-8 दावेदार...पूनिया ने कहा- कांग्रेस में 2 लेकिन दोनों में तकरार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि यह गुप्त मतदान है. इसमें 400 ब्लॉकों के मेंबरो के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित कुल 412 की वोटर लिस्ट है. यह सभी मतदाता 17 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर गुप्त मतदान करेंगे. उससे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह के हाल ही के बयान पर डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने जो बयान दिया उसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. भरतपुर के नेताओं पर बयान दिया, उसमें उनकी पार्टी के राजनेता भी हैं. गजेंद्र सिंह बौखलाए हुए हैं. उनको यहां लोग एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं. गजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री तो क्या सांसद के तौर पर भी लोग स्वीकार करेंगे या नहीं, इसमें भी मुझे शक हो रहा है.

पढ़ें:डोटासरा ने अमित शाह पर लगाया आरोप, कहा-गृह मंत्री ने किया देश के शहीदों का अपमान

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर गायों में फैली लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर भीलवाड़ा के संकट मोचन हनुमान मंदिर से मेवाड़ के प्रसिद्ध कोटड़ी चारभुजा मंदिर तक 35 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाल रहे हैं. इसकी शुरुआत शुक्रवार को डोटासरा ने की. यात्रा के दौरान पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी सहित जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated :Oct 14, 2022, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details