राजस्थान

rajasthan

खेत में पड़े मिले युवक और विवाहिता के शव, महिला की 6 साल पूर्व हुई थी शादी

By

Published : Oct 8, 2022, 4:10 PM IST

भरतपुर के कुम्हेर क्षेत्र के डिडवारी गांव में शनिवार को एक खेत में एक युवक और एक महिला का शव पड़ा हुआ (Youth and woman dead body found in field) मिला. मृतक महिला विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल करने में लगी है. जानकारी के अनुसार दोनों अपने-अपने घर से कल से ही गायब थे.

Youth and woman dead body found in field, lady got married 6 years back
खेत में पड़े मिले युवक और विवाहिता के शव, महिला की 6 साल पूर्व हुई थी शादी

कुम्हेर (भरतपुर). कुम्हेर थाना क्षेत्र के डिडवारी गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक खेत में महिला और एक युवक का शव पड़ा हुआ (Youth and woman dead body found in field) देखा. महिला की शादी इसी गांव में 6 साल पहले हुई थी. उसके दो संतान है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिडवारी गांव निवासी 22 साल का गजेंद्र मथुरा में बीएसएफ की तैयारी कर रहा था. वह कल डिडवारी गांव स्थित अपने घर आने के बाद शाम से ही गायब था. दूसरी तरफ गांव निवासी 25 वर्षीय महिला दीया भी गायब थी. दीया की शादी डिडवारी गांव के रामू से 6 साल पहले हुई थी. रामू सिलेंडर की एजेंसी पर टैम्पो चलाता है. दीया और रामू के दो बच्चे हैं.

पढ़ें:Chittorgarh: घर से लापता विवाहिता का कुएं में मिला शव, ससुराल पक्ष फरार

बताया गया कि इन दोनों के शवों के खेत में पड़े होने की जानकारी से पहले शनिवार अलसुबह दीया के परिजन गजेंद्र के घर पहुंचे थे. उन्होंने गजेंद्र के परिजनों को बताया कि दीया शाम से घर नहीं आई है. उसे गजेंद्र कहीं ले गया है. दोनों के परिजन आपस में बात कर रहे थे, तभी खेत में शवों के पड़े होने की खबर उन तक पहुंची. फिलहाल कुम्हेर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है. दोनों की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details