राजस्थान

rajasthan

समाज का कोई नेता नहीं, बात किससे करें...हम वार्ता को तैयार, पहले हाइवे खाली करें- विश्वेंद्र सिंह

By

Published : Jun 13, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:09 PM IST

माली समाज के आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर लोगों से वार्ता करने के लिए नियुक्त सरकार के प्रतिनिधि पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि वार्ता करने से पहले लोगों को हाइवे खाली करना (Vishvendra Singh on reservation agitation in Bharatpur) होगा. उनका कहना है कि समाज का ऐसा कोई नेता नहीं है जिससे इस बारे में वार्ता की जाए.

Tourism minister Vishvendra Singh on reservation agitation in Bharatpur
समाज का कोई नेता नहीं, बात किससे करें...हम वार्ता को तैयार, पहले हाइवे खाली करें- विश्वेंद्र सिंह

भरतपुर.आरक्षण की मांग को लेकर जयपुर-आगरा हाइवे पर आंदोलन कर रहे माली समाज के लोगों से वार्ता करने के लिए राजस्थान सरकार ने प्रतिनिधि के रूप में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भरतपुर भेजा है. लेकिन मंत्री का कहना है कि वार्ता करने के लिए समाज का कोई ऐसा नेता नहीं है, जिससे बात की जा सके. फिर भी हम वार्ता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले आंदोलनकारियों को हाइवे खाली करना (Vishvendra Singh suggestion on reservation agitation in Bharatpur) होगा.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुर्जर आंदोलन के दौरान समाज के नेता के रूप में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला थे, जिन से बात की जाती थी. अब सरकार ने मुझे बात करने के लिए अधिकृत कर दिया, लेकिन माली समाज का ऐसा कोई नेता नहीं है, जिससे हम बात कर सकें. नेतृत्व कौन कर रहा है? मंत्री ने कहा कि 24 घंटे से हाइवे जाम कर रखा है. आंदोलन की वजह से आम पब्लिक को परेशानी हो रही है. इतनी गर्मी में आंदोलन स्थल पर बुजुर्ग और महिलाएं बैठी हैं. यदि किसी की तबीयत खराब हो गई, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

आरक्षण आंदोलन को लेकर क्या बोले सरकारी प्रतिनिधि मंत्री विश्वेन्द्र सिंह...

पढ़ें:Demand for Reservation in Bharatpur : माली, कुशवाहा, सैनी और शाक्य मौर्य समाज का आरक्षण आंदोलन, NH-21 पर किया चक्का जाम

उन्होंने कहा कि समाज के लोग वार्ता के लिए आएं. अधिकृत रूप से आएं. मैं भी मौके पर वार्ता के लिए जाने के लिए तैयार हूं. मैं गुर्जर आंदोलन में रेलवे ट्रेक पर भी गया, यहां भी जाने को तैयार हूं. बशर्ते वो रोड खाली करें. समाज को प्रदर्शन करना है तो रोड से अलग करें, जिससे आम आदमी को परेशानी न हो. गौरतलब है कि माली समाज की ओर से जयपुर-आगरा हाइवे पर अरौदा गांव के पास बीते 24 घंटे से हाइवे जाम करके 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. समाज की आरक्षण की मांग के साथ ही अन्य 11 सूत्री मांग भी है, जिसको लेकर वो 24 घंटे से हाइवे पर जमे हुए हैं.

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details