राजस्थान

rajasthan

भरतपुर से अगवा व्यापारी को पुलिस ने धौलपुर से दस्तयाब किया, बदमाशों ने पहाड़ों के बीच बंधक बनाकर रखा...30 लाख मांगी थी फिरौती

By

Published : Oct 23, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 4:59 PM IST

भरतपुर से एक व्यापारी को बदमाशों ने अगवा कर लिया था. भरतपुर पुलिस ने सुराग मिलने पर धौलपुर के डांग क्षेत्र में दबिश दी और कारोबारी को छुड़ा लिया. एसपी ने बताया कि

भरतपुर से अगवा व्यापारी , अगवा व्यापारी धौलपुर से बरामद, merchant kidnapping, 30 lakh ransom, Bharatpur News
अपह्रत व्यापारी को पुलिस ने छुड़ाया

भरतपुर. जिले के रुदावल क्षेत्र निवासी अपहृत पत्थर व्यापारी को पुलिस ने धौलपुर जिले के सरमथुरा के डांग एरिया से दस्तयाब कर लिया है. पीड़ित का आरोपियों ने धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र से अपहरण किया था और परिजनों से 30 लाख की फिरौती मांग रहे थे. आरोपियों ने व्यापारी को मारापीटा और पैसे नहीं देने पर हाथ-पैर काटने की धमकी भी दी.

भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि 21 अक्टूबर को रुदावल निवासी व्यापारी शिशुपाल का धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र से अपहरण हो गया था. बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों से 30 लाख की फिरौती मांगी थी. व्यापारी के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में एक स्पेशल टीम गठित की गई.

अपह्रत व्यापारी को पुलिस ने छुड़ाया

पढ़ें.जयपुर: सांभर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

कॉल डिटेल खंगालने पर मिली लोकेशन

बदमाशों ने जिस मोबाइल से फिरौती की मांग की थी उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली गई. उसके आधार पर भरतपुर और धौलपुर की पुलिस ने धौलपुर के सरमथुरा क्षेत्र में दबिश दी और ढूंढ निकाला. बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी शिशुपाल को सरमथुरा के डांग क्षेत्र में पहाड़ों के बीच रखा हुआ था. पुलिस की दबिश पर बदमाश व्यापारी को वहीं छोड़कर भाग निकले.

धौलपुर की साइबर टीम और डीएसटी ने डांग क्षेत्र में हुई सक्रिय

धौलपुर की साइबर टीम, डीएसटी और एसएचओ सदर लगातार डांग क्षेत्र में सक्रिय थे और खुद एसपी केसर सिंह शेखावत ने पूरे मामले में मोर्चा संभाला था. यही कारण था कि बदमाश सरमथुरा के जंगलों में व्यापारी को छोड़कर भाग निकले. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

पढ़ें.सब्जी की कैरेट की आड़ में कर रहे थे डोडा चूरा की तस्करी, नाकाबन्दी में पिकअप छोड़ भागे बदमाश

हाथ पांव काटने की दी थी धमकी

व्यापारी को अगवा कर बदमाशों ने डांग क्षेत्र में पहाड़ों के बीच बंधक बनाकर रखा था. बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों को फोन कर पैसों का इंतजाम जल्दी करने के लिए कहा था. यह भी धमकी दी थी कि देर की तो कारोबारी के हाथ और पांव काट दिए जाएंगे.

व्यापारी को बदमाश रामवीर गुर्जर के कब्जे में होने की पुष्टि हुई

शुक्रवार को पूरे दिन पुलिस ने दर्जनभर गांवों में दबिश दी और अपहरणकर्ताओं की जानकारी के लिए पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए बदमाशों से पूछताछ में पत्थर व्यवसाई के बदमाश रामवीर गुर्जर के कब्जे में होने की पुख्ता जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात से सरमथुरा के डांग क्षेत्र में दबिश दी. पुलिस का लगातार दबाव बढ़ने पर बदमाश रामवीर गुर्जर पत्थर व्यवसाई को सरमथुरा के डांग क्षेत्र में छोड़कर भाग निकला.

Last Updated :Oct 23, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details