राजस्थान

rajasthan

Bharatpur : पहाड़ों के कुंड में मिला ट्यूशन पढ़ने गए किशोर का शव, परिजनों ने किया रोड जाम

By

Published : Jan 31, 2022, 3:43 PM IST

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के 16 वर्षीय किशोर का शव पहाड़ों के कुंड में मिलने (Teenagers body found in a mountain pool) के बाद परिजन और लोग भड़क गए. उन्होंने रोड जाम करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Road Jam in Bharatpur
Road Jam in Bharatpur

भरतपुर.जिले के बयाना कस्बे का एक 16 वर्षीय किशोर घर से ट्यूशन पढ़ने गया था. लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और 32 घंटे बाद पहाड़ों के सप्त कुंड में उसकी संदिग्ध अवस्था में शव (Teenagers body found in a mountain pool) मिला. सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. उधर परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर शव रखकर रोड जाम कर (Road Jam in Bharatpur) दिया. पुलिस और प्रशासन ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

चट्टानों के बीच एक कुंड में मिला किशोर का शवःजानकारी के अनुसार कस्बे के शिव कॉलोनी निवासी विष्णु खटीक का 16 वर्षीय पुत्र अभय राजौरा 12वीं कक्षा का छात्र था. वह शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने निकला. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने रातभर अभय की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. रविवार सुबह विष्णु थाने पहुंचा और पुत्र के लापता होने का मामला दर्ज कराया. परिजन अभय को तलाश करते रहे और रविवार शाम करीब 5 बजे उन्हें किसी ने सूचना दी कि अभय को शनिवार शाम भीतरबाड़ी के मदान इलाके में देखा गया है. इसके बाद परिजन किशोर को तलाशते हुए पहाड़ियों के कुंडों में पहुंच गए. जहां उन्हें चट्टानों के बीच एक कुंड में अभय का शव पड़ा मिला.

पहाड़ों के कुंड में मिला ट्यूशन पढ़ने गए किशोर का शव

यह भी पढ़ें- बोरे में बंद कुएं में पड़ा मिला था किशोर का शव, ग्रामीणों ने लगाया राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर जाम

शरीर पर चोट के निशान मिलने से भड़के परिजनःमौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन और लोग भड़क गए और उन्होंने अभय के शरीर पर चोट के निशान होने पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर शव रख दिया. लोगों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम (Road Jam in Bharatpur) कर दिया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों की समझाइश करते रहे, लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details