राजस्थान

rajasthan

आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक का आरोप, सरकार कर रही बदले की भावना से काम...बेटे-भतीजी का ट्रांसफर कराया, मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Jun 14, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 12:36 AM IST

12 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सैनी समाज के लोगों के साथ अभी तक वार्ता का कोई रास्ता निकलता नजर नहीं आ रहा है. आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक मुरारीलाल सैनी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही (Reservation convener allegations on government) है. उनके बेटे और भतीजी का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Saini samaj reservation convener allegations on government
आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक का आरोप, सरकार कर रही बदले की भावना से काम...बेटे-भतीजी का ट्रांसफर कराया, मिली जान से मारने की धमकी

भरतपुर. सूर्यवंशी, कुशवाहा, मौर्य, सैनी और माली समाज के लोग आरक्षण की मांग को लेकर बीते 48 घंटे से जयपुर-आगरा हाइवे पर अरौदा के पास चक्का जाम किए हुए हैं. इस बीच आरक्षण संघर्ष स​मिति संयोजक मुरारीलाल सैनी ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया (Reservation convener allegations on government) है.

सैनी ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. उनका बेटा राजीव पहाड़ी के गांव मुंगस्का में शिक्षक के रूप में कार्यरत था. हाल ही में उसका ट्रांसफर जालोर कर दिया गया है. इसी तरह उनकी भतीजी ममतेश ने कुछ दिन पहले ही वैर के बेरी गांव में शिक्षिका के रूप में ज्वाइन किया था, उसका भी ट्रांसफर बाड़मेर कर दिया गया है. सैनी का आरोप है कि घर पर आदमी भेजकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार घृणित स्तर पर उतर आई है.

आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप...

पढ़ें:Bharatpur: इंतजार करते रहे मंत्री विश्वेंद्र सिंह, वार्ता के लिए नहीं आया सैनी समाज का प्रतिनिधिमंडल

सैनी ने कहा कि मैं समाज की लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए मेरे बच्चों को परेशान किया जा रहा है. धमकियां दी जा रही हैं. समाज के अन्य लोगों के साथ भी सरकार ऐसा ही करेगी. मुरारीलाल ने कहा कि 75 साल से समाज को गुलामी के लिए रखा था. सामंतवादी और राजनीतिक लोग आज भी यही चाहते हैं. सैनी ने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. समाज सरकार से वार्ता करने को तैयार है. सरकार के प्रतिनिधि धरनास्थल पर आएं और वार्ता करें.

पढ़ें:समाज का कोई नेता नहीं, बात किससे करें...हम वार्ता को तैयार, पहले हाइवे खाली करें- विश्वेंद्र सिंह

गौरतलब है कि सैनी, कुशवाहा, शाक्य मौर्य समेत माली समाज के लोग बीते 48 घंटे से जयपुर-आगरा हाईवे पर अरौदा गांव के पास चक्का जाम कर के बैठे (Chakka Jam for reservation in Bharatpur) हैं. कल जिला कलेक्टर और एसपी ने आंदोलनकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि से ही बात करने की बात कही. अब मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को राजस्थान सरकार ने वार्ता के लिए अधिकृत कर दिया है. मंत्री भरतपुर में और आंदोलनकारी धरनास्थल पर वार्ता का इंतजार कर रहे हैं.

सैनी समाज के चक्का जाम को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. प्रशासन ने नेशनल हाईवे 21 पर वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. आंदोलनकारी एंबुलेंस को छोड़कर किसी भी वाहन को नहीं निकलने दे रहे. शांति और कानून व्यवस्था के चलते अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने जिले की चार तहसीलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक रोक लगाई थी. जिसे 14 जून से बढ़ाकर 15 जून कर दिया है. नदबई ,वैर, भुसावर और उच्चैन तहसील में इंटरनेट सेवा बंद की गई है. आंदोलनकारियों ने अपने लिए पीने के पानी की व्यवस्था टैंकरों द्वारा की है. भोजन की व्यवस्था आसपास के गांव की जा रही है.

Last Updated :Jun 15, 2022, 12:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details