राजस्थान

rajasthan

REET Paper Leak Case: राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- खुद पर भरोसा तो कराएं CBI जांच

By

Published : Feb 18, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 1:33 PM IST

भरतपुर दौरे पर आए भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत (MP Rajendra Gehlot Target Gehlot Government) ने शुक्रवार को रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री को खुद पर इतना विश्वास है तो इस पूरे मामले की सीबीआई (CBI) जांच करानी चाहिए.

MP Rajendra Gehlot Target On Rajasthan Government
राजेंद्र गहलोत के निशाने पर राजस्थान सरकार

भरतपुर.रीट परीक्षा में गड़बड़ी से प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ विश्वासघात हुआ है. राजस्थान सरकार आम जनता के बीच विश्वास खो चुकी है. ये कहना है राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत का. भरतपुर दौरे पर आए भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच एसओजी (MP Rajendra Gehlot Target Gehlot Government) से कराई जा रही है. लेकिन हकीकत में एसओजी मंत्रियों और बड़े अधिकारियों तक नहीं पहुंच सकती. यदि राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री को खुद पर इतना विश्वास है तो इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए.

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि प्रदेश में रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी (REET Paper Leak Case) के विरोध में जब भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन करते हैं, रैली निकालते हैं तो सरकार उन पर लाठीचार्ज करवाती है पानी की बौछार कराती है. राजस्थान सरकार पुलिस और डंडे के दम पर आम जनता की आवाज को दबाना चाहती है. सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसओजी टीम कर रही है और हमें एसओजी के अधिकारियों पर कोई शक नहीं है. लेकिन यह भी हकीकत है कि एसओजी के अधिकारी मंत्रियों और बड़े अधिकारियों तक नहीं पहुंच सकते.

राजेंद्र गहलोत के निशाने पर राजस्थान सरकार

पढ़ें : Rajasthan Highcourt : रीट भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की याचिका पर मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को खुद पर इतना ही भरोसा है तो इस पूरे मामले की सीबीआई जांच (Rajendra Gehlot Demand CBI Inquiry In REET Case) करा लें. पूरे मामले का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. राजेंद्र गहलोत ने कहा कि आम जनता ने कांग्रेस के लोगों को जनप्रतिनिधि के नाते चुनकर भेजा लेकिन इन्होंने आम जनता का विश्वास तोड़ा है. भारतीय जनता पार्टी संघर्षशील पार्टी है और हमेशा आमजन के साथ मिलकर संघर्ष करेगी. लेकिन राजस्थान सरकार आम जनता की आवाज को दबाने का प्रयास करती है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details