राजस्थान

rajasthan

Minor girl rape case in Bharatpur : नाबालिग को रात के अंधेरे में उठा जंगल में ले गया दरिंदा, दुष्कर्म का मामला दर्ज

By

Published : Feb 8, 2022, 8:53 PM IST

भरतपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने (Rape case in Bharatpur) आया है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आरोपी रात के अंधेरे में 12 साल की नाबालिग को उठाकर ले गया और पास ही के जंगल में दुष्कर्म किया. पीड़िता की चीख पुकार सुन परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. भीड़ देखकर आरोपी फरार हो गया. पीड़िता बदहवास हालत में मिली.

Minor girl rape case in Bharatpur
नाबालिग को रात के अंधेरे में उठा ले गया दरिंदा, दुष्कर्म का मामला दर्ज

भरतपुर. घर में सो रही एक 12 साल की नाबालिग बच्ची को दो सप्ताह पूर्व रात के अंधेरे में एक आरोपी उठा कर पास के जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग की मां ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया है.

नाबालिग की मां ने रिपोर्ट में बताया है कि 24 जनवरी की रात भोजन कर परिवार के सभी सदस्य सो गए. 27 वर्षीय आरोपी मनोज पुत्र मेघसिंह बाबरिया नाबालिग को उठा कर घर के पास ही जंगल में ले गया. इसी दौरान पीड़िता की नींद खुल गई ओर वह चीख पुकार करने लगी. नाबालिग की चीख सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पहचान लिया. लोगों को देख आरोपी भाग छूटा. मौके पर पीड़िता बदहवास हालत में मिली. आरोपी युवक पकड़ा नहीं जा (Rape accused absconding in Bharatpur) सका.

पढ़ें:Ajmer Infamous Rape Case : चर्चित ब्लैकमेल कांड के जख्म आज भी हरे, 30 साल बाद भी पीड़िताओं को कोर्ट आना पड़ता है गवाही देने...

पीड़ित परिवार ने लोकलाज के भय के कारण मामला दर्ज कराने के बजाय आरोपी के परिवार वालों से शिकायत की. लेकिन आरोपी का परिवार झगड़ा करने को तैयार हो गया. महिला थाना पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details