राजस्थान

rajasthan

भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2022, 11:02 PM IST

भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड (kripal singh jaghina murder case) मामले में पुलिस ने दो और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कृपाल जघीना हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार
कृपाल जघीना हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर.भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और नामजद आरोपियों को (Police arrested two more accused) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी हरपाल और मौना उर्फ मोरध्वज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरोपी कुलदीप जघीना के पिता कुंवरजीत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अब तक 10 नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि अन्य की तलाश में कई पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही हैं.

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि कृपाल हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी हरपाल और मौना उर्फ मोरध्वज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसएचओ रामनाथ सिंह ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. घटनाक्रम की पड़ताल में पुलिस की 8 टीमें जुटी हुई हैं. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है.

पढ़ें :Kripal Jaghina Murder Case : एक नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

बता दें कि 4 सितंबर की मध्यरात्रि को भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की शहर के जघीना क्षेत्र में घेरकर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक के भाई सतवीर ने पुलिस में 10 नामजद आरोपियों और करीब 10 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस पूरे मामले को जमीनी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुलदीप और कृपाल के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते यह वारदात हुई है.

पढ़ें :Kripal Jaghina Murder : 10 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details