राजस्थान

rajasthan

डॉक्टर दंपती हत्याकांड: मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए 300 पुलिसकर्मियों के साथ एसपी ने दी दबिश

By

Published : Jun 1, 2021, 3:55 AM IST

डॉक्टर दंपती हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए सोमवार को भरतपुर और धौलपुर एसपी ने 300 पुलिसकर्मियों के साथ डांग क्षेत्र में दबिश दी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं, सोमवार को पुलिस ने आरोपी दौलत उर्फ भोलू गुर्जर एवं निर्भान सिंह गुर्जर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया.

Doctor couple murdered in Bharatpur,  Bharatpur police action
300 पुलिसकर्मियों के साथ एसपी ने दी दबिश

भरतपुर. डॉक्टर दंपती हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज और उसका दोस्त महेश अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है. सोमवार को पुलिस को दोनों आरोपियों के गढ़ी बाजना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली. इसके बाद भरतपुर और धौलपुर एसपी ने करीब 300 पुलिसकर्मियों के लवाजमे के साथ बयाना के गांव बैसोरा, जैसोरा और सिंघरावली में दिनभर दबिश दी.

पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड : पुलिस ने 2 सह आरोपियों को किया गिरफ्तार...मुख्य आरोपियों की घटना से पहले और बाद में की थी मदद

दबिश के दौरान भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बयाना और भुसावर पुलिस सर्किल के 8 थानों और धौलपुर के भी कई थानों के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व जवान शामिल थे. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि अनुज और महेश की लोकेशन गढ़ी बाजना क्षेत्र में है. इस पर भरतपुर और धौलपुर पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. पुलिस की दर्जनों गाड़ियों के साथ भारी पुलिस जाप्ता गांवों में पहुंचा और एक-एक घर की तलाशी ली, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

वहीं, 84 घंटे से ज्याद समय बीत जाने के बाद भी इस मामले के मुख्य आरोपी अनुज और महेश पुलिस पकड़ से दूर है. हत्या के मामले में आरोपी दौलत उर्फ भोलू गुर्जर एवं निर्भानसिंह गुर्जर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अटलबंध थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दाेनों आरोपियों को कोर्ट ने 4 जून तक के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details