राजस्थान

rajasthan

डीग में नाले में दिखा 30 किलो का अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

By

Published : Oct 3, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 6:30 PM IST

30 kg python, Deeg  news
डीग में दिखा 30 किलो का सांप

डीग में एक अजगर नाले में मिलने से हड़कंप मच गया. 30 किलो वजनी अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.

डीग (भरतपुर). डीग तहसील के मोरी मोहल्ला के नाले में एक अजगर बहकर आ गया. नाले के पास से जा रहे राहगीरों की नजर अजगर पर पड़ी. जिसके बाद नाले में अजगर की सूचना क्षेत्र में फैल गई. मौके पर भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई.

डीग के मोरी मोहल्ला के नाले में अजगर बहता दिखा. अजगर बार-बार पानी से निकलने की कोशिश में लगा था. वह बार-बार नाले की दीवार के सारे चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों ने भी अजगर को रेस्क्यू करने की कोशिश किया लेकिन उसे बाहर निकाल नहीं सके.

डीग में दिखा 30 किलो का सांप

यह भी पढ़ें.1 किलो सोने की ईंट : दिल्ली के चांदनी चौक से की चोरी...जयपुर में पकड़ा गया, कीमत 50 लाख रुपये

वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाला. रेस्क्यू किया गया अजगर का वजन करीब 30 किलो बताया जा रहा है. वहीं उसकी लंबाई 10 से 15 फीट बताई जा रही है. वन विभाग ने अजगर को आबादी इलाके से दूर जंगल में छोड़ दिया है.

Last Updated :Oct 3, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details