राजस्थान

rajasthan

VIDEO VIRAL : झगड़े में नाबालिग बच्चे समेत 3 ने लहराए अवैध हथियार, 2 गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2021, 2:18 PM IST

भरतपुर के अघापुर गांव का एक वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां वीडियो में देखा जा रहा है कि दो पक्ष में लड़ाई हो रही है, जिसके बाद नाबालिग बच्चे समेत तीन लोग अवैध हथियार लेकर सड़क पर उतर आए और देर तक हथियार लहराते रहे.

अतिक्रमण को लेकर हुआ झगड़ा, fight over encroachment
अतिक्रमण को लेकर हुआ झगड़ा

भरतपुर.जिले के सेवर थाना क्षेत्र स्थित अघापुर गांव में गुरुवार को अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया. इसी दौरान एक पक्ष के एक नाबालिग बच्चे समेत तीन लोग अवैध हथियार लेकर सड़क पर उतर आए और देर तक हथियार लहराते रहे. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में 2 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को अघापुर गांव में रास्ते के पास एक पक्ष दीवार का निर्माण कर रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने इसको अतिक्रमण बताते हुए विरोध किया. दीवार निर्माण को लेकर सुरेश, गुड्डू, वासुदेव, किशन सिंह और रूपचंद और वीरेंद्र पक्ष के बीच पथराव हो गया। पथरा में एक दो लोग घायल भी हुए.

अतिक्रमण को लेकर हुआ झगड़ा

पढ़ें-CBSE सहित पांच राज्यों के बोर्ड नतीजे आज, जानें कैसे देख पाएंगे परीक्षा के रिजल्ट

पथराव के बाद एक पक्ष के एक नाबालिग बच्चे समेत तीन लोग अवैध हथियारों को लेकर सड़क पर उतर आए. वायरल हुए वीडियो में एक नाबालिग के हाथ में एयरगन और 2 लोगों के हाथ में अवैध देसी कट्टा नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में अवैध हथियार लहराते हुए लोग एक दूसरे को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कुछ महिलाएं भी झगड़ते हुए दिख रही हैं.

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर वीरेंद्र और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध हथियारों को बरामद करने का प्रयास भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details