राजस्थान

rajasthan

आईपीएल में सट्टा: 17 लाख रुपये के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार...करोड़ों के सट्टे का हिसाब-किताब बरामद

By

Published : Oct 8, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 9:37 PM IST

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाला एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस को उसके पास से 17 लाख रुपये के साथ मोबाइल और अन्य सामग्री भी मिली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आईपीएल में सट्टा, 17 लाख का सट्टा,  अलवर में सट्टेबाज गिरफ्तार, betting in IPL , 17 lakh bet,  bookie arrested in alwar
आईपीएल में सट्टेबाज गिरफ्तार

अलवर. आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले एक युवक को राजगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. साथ ही पुलिस ने 17 लाख 34 हजार रुपए इसके पास से बरामद किए गए हैं. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. इसमें कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि युवक वैसे तो अलवर का रहने वाला है लेकिन सट्टा लगाने का काम काज राजगढ़ में करता था.

राजगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगढ़ की मानसरोवर कॉलोनी में त्रिमूर्ति स्कूल के पास एक घर में एक व्यक्ति आईपीएल मैच में सट्टा लगाता है. मामले की जांच पड़ताल की गई. जानकारी सही मिलने पर पुलिस ने मकान में जांच के लिए न्यायालय से वारंट लिया. उसके बाद गुरुवार देर रात पुलिस की टीम घर की जांच पड़ताल के लिए पहुंची. घर के एक कमरे में मनोज कुमार (35) नाम का युवक सट्टा लगाने का काम कर रहा था. गुरुवार को राजस्थान रॉयल और केकेआर टीम के बीच मैच खेला जा रहा था. राजस्थान रॉयल टीम की बैटिंग चल रही थी. पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए. उसने बताया कि वह कई सोशल साइटों के माध्यम से सट्टा लगाने का कारोबार करता है.

पढ़ें.भरतपुर: गौतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों को लगे छर्रे...एक गौतस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार अलवर की स्कीम नंबर 2 जुबली बस क्षेत्र का रहने वाला है और राजगढ़ में रहकर सट्टा लगाने का काम करता था ताकि पुलिस से बच सके.पुलिस ने उसके पास से 4 मोबाइल फोन 17 लाख 34 हजार 190 रुपए, एक कार, एलइडी टीवी और करोड़ों रुपए का सट्टे का हिसाब बरामद किया है. राजगढ़ पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि इससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. यह युवक पुलिस से बचने के लिए राजगढ़ में रहकर सट्टे का कारोबार कर रहा था. पुलिस को इसके पास से करोड़ों रुपए का सट्टे का हिसाब मिला है इसकी जांच पड़ताल पुलिस टीम कर रही है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details