राजस्थान

rajasthan

Road Accident In Nuh : राजस्थान के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

By

Published : Sep 28, 2022, 3:17 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला आरिफ (28 साल) अपने गांव से अपने रिश्तेदारी दिहाना में बच्चों सहित मिलने के लिए आया था. जब वह अपने गांव वापस लौट रहा था तभी भादस गांव के गुरुकुल के पास क्रेटा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार (Road Accident In Nuh दी. टक्कर लगते ही बाइक पूरी तरह से टूट गई.

Road Accident in nuh
Road Accident in nuh

नूंह/अलवर.हरियाणा के नूंह जिले में हुए एक दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो (Road Accident In Nuh) गई. हादसा भादस गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर बडकली चौक की तरफ आ रहे राजस्थान के एक परिवार को क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दंपती और बच्चे सहित तीन की मौत हो गई. जबकि उनके दो बच्चे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला आरिफ (28 साल) अपने गांव से अपने रिश्तेदारी (Creta car hit the bike in Nuh) दिहाना में बच्चों सहित मिलने के लिए आया था. जब वह अपने गांव वापस लौट रहा था तभी भादस गांव के गुरुकुल के पास क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पूरी तरह से टूट गई. इस हादसे में आरिफ और उसकी पत्नी शुहाना परवीन और उसकी 6 साल की बेटी काइफा ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें :अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, 3 की मौत...26 घायल

बताया जा रहा है कि आरिफ की पत्नी सुहाना परवीन को गंभीर चोट लगने के कारण नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली ले जाते वक्त शुहाना परवीन ने भी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस हादसे में दंपती दो बच्चे कैफ (8) और कशफ (2) साल अभी भी अस्पताल में मौत व जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक आरिफ अपनी ससुराल दिहाना में किसी बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए (Alwar People Died in Haryana) परिवार सहित आया था, लेकिन वापस अपने घर सही सलामत नहीं लौट सका. पुलिस ने अज्ञात क्रेटा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details