राजस्थान

rajasthan

अजब-गजब! आए थे ATM लूटने, आग लगी तो फायर ब्रिगेड को किया फोन

By

Published : Jan 23, 2020, 11:55 AM IST

अलवर में ATM लूट के प्रयास की लगातार वारदात हो रही है. बुधवार को भी बदमाश एटीएम लूटने के इरादे से पहुंचे, लेकिन एटीएम को गैस कटर से काटते समय अचानक आग लग गई. हैरत की बात तो ये रही, कि बदमाशों ने भागते समय खुद ही फायर ब्रिगेड को फोन किया.

alwar news, ATM robbery in Alwar, alwar crime news
अलवर में एटीएम लूट का प्रयास

अलवर. बुधवार तड़के नयाबास चौराहे स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटते समय अचानक एटीएम में आग लग गई. आग देखकर बदमाश घबरा गए और मौके से फरार हुए. पुलिस की जांच पड़ताल में यह पता चला है कि बदमाशों ने भागते समय खुद ही अग्निशमन विभाग को फोन किया था. जिससे तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच सके.

अलवर में एटीएम लूट का प्रयास

जांच में यह भी पता चला है, कि बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था. जिससे उसमें कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो सका. एटीएम से पुलिस को एटीएम तोड़ते समय काम आने वाली लोहे की रॉड सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है. बदमाश एटीएम का बाहरी हिस्सा तो काटने में सफल रहे, लेकिन अंदर का लॉकर नहीं काट सके. इसलिए उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

अलवर जिले में ATM लूट के प्रयास की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं. माना जा रहा है, कि कोई गैंग सक्रिय है, जो इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है. हाल ही में अलवर के नयाबास चौराहे पर एटीएम तोड़ते समय लगी आग की घटना में कई खुलासे आए हैं.

पढ़ेंःअलवरः ATM लुटने का असफल प्रयास, दुकान मालिक की सजगता से रुकी चोरी

कुछ दिनों पहले अलवर के 200 फीट रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया. इसके अलावा भिवाड़ी, नीमराणा, हरसोरा, लक्ष्मणगढ़ और बहरोड सहित कई जगह पर एटीएम काटने के प्रयास की घटनाएं हाल ही में हो चुकी हैं. पुलिस लगातार इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Intro:अलवर
अलवर जिले में लगातार हो रही है। एटीएम लूट व एटीएम लूट के प्रयास की घटनाओं से साफ है कि अलवर में कोई गैंग सक्रिय है। जो लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। हाल ही में अलवर के नयाबास चौराहे पर एटीएम तोड़ते समय लगी आग की घटना में कई खुलासे हो रहे हैं।


Body:अलवर शहर में बीते एक सप्ताह के दौरान दो एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। बुधवार तड़के नयाबास चौराहे स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटते समय अचानक एटीएम में आग लग गई। आग देखकर बदमाश घबरा गए व मौके से फरार हुए। इतना ही नहीं पुलिस की जांच पड़ताल में यह पता चला है कि बदमाशों ने भागते समय खुद ही अग्निशमन विभाग को फोन किया था। जिससे तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच सके। जांच में यह भी पता चला है कि बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया था। जिससे उसमें कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो सका। एटीएम से पुलिस को एटीएम तोड़ते समय काम आने वाली लोहे की रॉड सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। बदमाश एटीएम का बाहरी हिस्सा तो काटने में सफल रहे। लेकिन अंदर का लॉकर नहीं काट सके। इसलिए उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।


Conclusion:कुछ दिनों पहले अलवर के 200 फीट रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया। इसके अलावा भिवाड़ी नीमराणा हरसोरा लक्ष्मणगढ़ बहरोड सहित कई जगह पर एटीएम काटने बुखार ने के प्रयास की घटनाएं हाल ही में हो चुकी हैं। पुलिस लगातार इस मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है। तो वहीं पुलिस को जांच के दौरान कई नई जानकारियां मिल रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details