राजस्थान

rajasthan

अलवर मॉब लिंचिंग : परिवार का रो-रोकर बुरा हाल..चाचा ने कहा- वंश बढ़ाने वाला नहीं रहा अब कोई

By

Published : Sep 20, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:59 PM IST

yogesh Jatav,  community specific mob lynching

अलवर में योगेश जाटव की हत्या के बाद घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भी खासा रोष है. शव को रखकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं. दलित समुदाय आक्रोशित है. दलित समुदाय के नेताओं का कहना है कि गहलोत सरकार में दलितों पर अत्याचार कई गुना बढ़ा है.

अलवर.भरतपुर के नगर के भटपुरा गांव निवासी योगेश जाटव की अलवर के मीणाबास गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां व दादी सुध-बुध खो चुकी हैं.

मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था. बहनों में से एक मानसिक रूप से बीमार है. योगेश के पिता ने कहा कि एक ही लड़का था, उसको भी लोगों ने मार दिया. अब वंश बढ़ाने वाला कोई नहीं बचा है. इस घटना के बारे में जब से योगेश की मां व दादी को जानकारी मिली है, उन्होंने भोजन नहीं किया है. दोनों की हालत खराब है. दोनों ही सुध बुध खो चुकी हैं. दिन भर घर के दरवाजे पर निगाहें लगाए रहती हैं.

मॉब लिंचिंग के शिकाय युवक के परिवार का हाल

घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भी खासा रोष है. शव को रखकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं. दलित समुदाय आक्रोशित है. दलित समुदाय के नेताओं का कहना है कि गहलोत सरकार में दलितों पर अत्याचार कई गुना बढ़ा है. गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही साल 2019 में मॉब लिंचिंग कानून का नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन अब तक कानून ने मूर्त रूप नहीं लिया है.

पढ़ें- एसीबी कोर्ट सुनवाई : राज्य कौशल विकास निगम में घूस कांड मामले में आरोपी सांगवान और गर्ग को जेल भेजा

ऐसे में मारपीट करने वालों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की धाराओं में एफ आई आर दर्ज नहीं हो सकती. सामान्य मारपीट की धाराओं में एफ आई आर दर्ज हुई है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस अधीक्षक आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही हैं. एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि वैसे तो दोनों पक्षों की तरफ से एफ आई आर दर्ज हुई है. लेकिन साइंटिफिक तौर पर इस मामले में एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है, फिर जांच पड़ताल से जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

पुलिस की जांच पड़ताल में क्या निकलता है या सरकार पीड़ित परिवार की मदद करती है या नहीं, यह सब तो बाद की बात है. लेकिन अभी एक परिवार ने अपना इकलौता लाल खो दिया है. पूरा परिवार सदमे में है. ग्रामीणों का कहना है कि योगेश मिलनसार था वह लोगों की मदद किया करता था.

Last Updated :Sep 20, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details